क्रिकेट और BCCI के लिए महान काम कर चुके दिग्गज का हुआ निधन, शोक में डूबी टीम इंडिया

Published - 18 Aug 2025, 03:27 PM | Updated - 18 Aug 2025, 03:39 PM

Legend Who Did Great Work For Cricket And BCCI Passes Away Team India Is In Mourning 1

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इस समय एशिया कप की तैयारियों में व्यस्त है। अगले महीने की 9 तारीख से भारतीय टीम को एशियन क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप में भाग लेना है, जोकि इस बार टी20 फॉर्मेंट में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में टीम इंडिया को पहला मैच यूएई के साथ खेलना है।

एशिया कप 2025 के लिए जल्द ही बीसीसीआई टीम (Team India) का ऐलान कर सकती है। लेकिन इसी बीच खेल जगत को दुखी कर देने वाली एक खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और क्रिकेट के लिए महान काम करने वाले एक दिग्गज ने दुनिया का अलविदा कह दिया है, जिससे टीम में मातम पसर गया है। खुद बीसीसीआई ने इसकी जानकारी साझा की है।

एशिया कप स पहले Team India में पसरा मातम

जैसा कि हमने आपको बताया कि 9 सितंबर से एशिया कप का आयोजन होने वाला है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर मंगलवार को टीम का ऐलान कर सकते हैं। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए तैयार है। टीम अनाउंसमेंट से पहले ही एक दिग्गज की मौत की खबर से टीम में मातम पसर गया है। ओलंपिक 1972 में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय हॉकी टीम के सदस्य डॉ. वेस पेस ने 14 अगस्त को दुनिया को अलविदा कह दिया। बीसीसीआई ने इसकी जानकारी एक्स के माध्यम से दी। बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा कि

'पूर्व ओलंपिक पदक विजेता और खेल चिकित्सा विशेषज्ञ, डॉ. पेस ने 2010-2018 तक बीसीसीआई के डोपिंग रोधी और आयु सत्यापन सलाहकार के रूप में कार्य किया, और क्रिकेट में स्वच्छ खेल को मजबूत करने वाले शैक्षिक कार्यक्रमों की शुरुआत की। लिएंडर पेस, उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं'।

60 शतक और 100 फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज ने ली अंतिम सांसें, खत्म हुआ क्रिकेट जगत का एक युग

80 साल की उम्र में दिग्गज ने कहा दुनिया को अलविदा

साल 1972 ओलंपिक खेल में हॉकी टीम के साथ कांस्य पदक अपने नाम करने वाले और टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के पिता डॉ. वेस पेस ने 80 साल की उम्र में दुनिया का अलविदा कह दिया है। जानकारी के मुताबिक, उनकी मौत हेल्थ प्रॉबलम के चलते हुई है। गुरुवार 14 अगस्त की सुबह कोलकाता में उनका निधन हुआ। वो पार्किंसन रोग से भी पीड़ित थे। उनकी मौत की खबर सामने आने के बाद सानिया मिर्जा समेत कई खिलाड़ियों ने शोक भी जाहिर किया है।

तमाम खेलों में अपनी प्रतिभा से छोड़ी छाप

डॉ. वेस पेस अपनी प्रतिभा के दम पर तमाम खेलों से अलग-अलग तरह से जुड़े रहे थे। वो भारतीय हॉकी टीम में मिडफील्डर थे। लेकिन उन्होंने फुटबॉल, क्रिकेट और रग्बी भी खेला है। वो साल 1996 से 2002 तक भारतीय रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष रहे थे। साथ ही वेस पेस ने एशियाई क्रिकेट परिषद, बीसीसीआई (Team India) और भारतीय डेविस कप टीम सहित कई खेल संगठनों के सलाहकार भी रहे हैं। उन्होंने साल 1971 में बार्सिलोना में विश्व कप में कांस्य पदक जीता था।

बीसीसीआई के साथ किया है काम

डॉ. पेस अक्टूबर 2010 से मार्च 2018 तक बीसीसीआई से एंटी-डोपिंग और आयु सत्यापन सलाहकार के रूप में जुड़े रहे। उन्होंने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए एंटी-डोपिंग पर संरचित शैक्षिक कार्यक्रम शुरू किए। उनकी विशेषज्ञता और समर्पण ने बोर्ड की एंटी-डोपिंग शिक्षा और टेस्टिंग व्यवस्था को मज़बूत किया। साथ ही उन्होंने आयु सत्यापन और खिलाड़ियों के कल्याण से जुड़ी पहल भी लागू कीं। खेल के प्रति उनकी ईमानदारी और स्वच्छ क्रिकेट के लिए जुनून ने भारतीय क्रिकेट की सपोर्ट प्रणाली पर अमिट छाप छोड़ी।

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल को Team India में लेने के लिए अगरकर चढ़ा रहे सूर्या के करीबी की बलि, लेकिन मैनजमेंट ने नहीं चलने दी चयनकर्ता की मनमानी

ये भी पढे़ं- Team India को मिल गया नया हेड कोच, एशिया कप 2025 से पहले गौतम गंभीर की बोर्ड करने जा रहा छुट्टी

Tagged:

indian cricket team team india bcci dr ves paes
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

डॉ. वेस पेस हॉकी खिलाड़ी, स्पोर्ट्स मेडिसिन डॉक्टर और खेल प्रशासक थे। वो 1972 के म्यूनिख ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य थे। वो टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के पिता थे।

डॉ. वेस पेस का निधन 14 अगस्त, 2025 को 80 वर्ष की उ्म्र में कोलकाता में हुआ।

डॉं वेस पेस बीसीसीआई के डोपिंग रोधी कार्यक्रम का हिस्सा थे। उन्होंने बीसीसीआई की एंटी-करप्शन यूनिट के साथ भी काम किया।