भारतीय टीम को लीड्स टेस्ट (leeds test) में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है. इस मुकाबले के चौथे दिन उतरी टीम इंडिया सिर्फ 278 रन बनाकर बनाकर ऑल आउट हो गई. पारी और 76 रन से मिली इस हार के बाद से भारतीय फैंस और कई बड़े दिग्गज क्रिकेटर्स निराश हैं. यूं तो तीसरे दिन टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी रही थी. लेकिन, खेल के चौथे दिन पूरी टीम ने सिर्फ 63 रन पर 8 विकेट गंवा दिए.
हेडिंग्ले मैच के तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, कप्तान विराट कोहली, ऋषभ पंत समेत पूरा मिडिल ऑर्डर इंग्लिश तेज गेंदबाजों के आगे चल नहीं सका और इस मैच को गंवा दिया. तो वहीं लीड्स टेस्ट को अपने करते हुए मेजबान टीम ने श्रृंखला पर 1-1 की बराबरी कर ली है. लेकिन, लोगों के जहन में एक सवाल जो सबसे ज्यादा ये उठ रहा है कि, आखिर भारतीय टीम से लॉर्ड्स टेस्ट के बाद ऐसी कौन सी गलती हुई जिसकी वजह से तीसरे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा?
खराब शॉट सेलेक्शन ने टीम इंडिया से छीना मैच
भारतीय टीम की बल्लेबाजी इंग्लैंड से काफी ज्यादा अनुभवी होने के साथ ही आंकड़ों में अच्छी है. लेकिन, इसके बाद भी लीड्स टेस्ट (leeds test) में टीम इंडिया (Team India) को शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारत के अनुभवी बल्लेबाज तीसरे टेस्ट की दोनों ही पारियों में काफी बुरी तरह से फ्लॉप साबित रहे. पिच और हालात थोड़े मुश्किल थे. लेकिन, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, ऋषभ पंत ने जिस तरह का शॉट सेलेक्ट किया वो काफी निराशाजनक थे.
सख्त हाथों का इस्तेमाल करना भारतीय बल्लेबाजों की बड़ी कमजोरी
स्विंग गेंदों का जब बल्लेबाज खेलता है, तो उसे हल्के हाथ का इस्तेमाल करना होता है. यानी कि, बल्ले को हल्के हाथ से पकड़ने की वजह से गेंद स्लिप तक नहीं पहुंचती. लेकिन, भारतीय बल्लेबाजों की यही सबसे बड़ी कमजोरी रही है कि, वो गेंद को सख्त हाथों से खेलते रहे हैं और इसी का नतीजा देखने को मिला कि, विराट कोहली से लेकर चेतेश्वर पुजारा अपना विकेट गंवा बैठे. रहाणे से लेकर ऋषभ पंत भी स्लिप में ही कमजोर दिखे.
एंडरसन और रॉबिनसन भारतीय टीम पर पड़े भारी
फिलहाल मेजबान टीम इंजरी की समस्या से जूझ रही है. टीम के कई अनुभवी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो चुके हैं. लेकिन, युवा गेंदबाज ऑली रॉबिनसन इसका पूरा फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने अभी तक अनुभवी गेंदबाजों की कमी टीम को नहीं खलने दी है. लीड्स टेस्ट (leeds test) की दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट झटके और एक नई उपलब्धि हासिल की. इसमें कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाजों का विकेट शामिल था. जबकि भारत की पहली पारी में जेम्स एंडरसन ने महज 6 रन देकर 3 विकेट लेते हुए पूरी टीम को हिला दिया था.
जो रूट भी भारत की हार के बने बड़ी वजह
तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की हार की एक बड़ी वजह कप्तान जो रूट भी रहे. उन्होंने लीड्स पिच (leeds test) का फायदा उठाया, जहां पर भारतीय टीम का एक भी बल्लेबाजी पहली पारी में टिक नहीं सका था. वहां रूट ने 121 रन की जबरदस्त पारी खेली. सीरीज के तीन मुकाबलों में उन्होंने लगातार 3 शतक जड़े हैं. वो इस सीजन में अबतक 6 टेस्ट शतक लगा चुके हैं. इसमें 4 भारत के खिलाफ लगाए हैं. एक बात अभी तक स्पष्ट रही है कि, रूट का विकेट लेने के लिए भारतीय गेंदबाजों के पास कुछ खास रणनीति नहीं है.
विराट कोहली पिच पढ़ने में रहे फेल
भारतीय टीम की हार की एक वजह पिच की स्थिति को ना समझ पाना भी रहा. टीम के कप्तान कोहली ने मैच से एक दिन पहले ही लीड्स (leeds test) की पिच को कम घास वाली बताया और उनकी बातों से ऐसा लगा जैसे ये पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी. यह कारण था कि उन्होंने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन, यही उनकी सबसे बड़ी गलती थी. तीसरे टेस्ट के पहले दिन खेल का पहला घंटा टीम इंडिया पर बुरी तरह से भारी पड़ा. बल्लेबाज आते रहे और जाते रहे. टीम 78 रनों पर ढेर हो गई.