पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने स्टीव स्मिथ को भारतीय कप्तान विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाज के रूप में चुना है. ली ने कहा कि दोनों महान खिलाड़ी हैं लेकिन वह स्मिथ के साथ जाएंगे क्योंकि वह पिछले कुछ वर्षों में कठिन दौर से गुजरे हैं. आप सभी को याद दिला दे, कि स्टीव स्मिथ को साल 2018 के केपटाउन टेस्ट के दौरान बॉल टैंपरिंग के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को एक कठिन समय से गुज़रना पड़ा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद भी इंग्लैंड के फैंस ने उन्हें बहुत ट्रोल किया.
एशेज में गाड़े थे सफलता के झंडे
एशेज 2019 से स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की थी और अपने प्रदर्शन से सेक बार सभी का दिल जीत लिया था. स्मिथ ने चार टेस्ट मैचों में 774 रन बनाकर एशेज ऑस्ट्रेलिया को जीताने में मदद की थी.
वास्तव में, ब्रेट ली ने भी पूर्व दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन के साथ स्टीवन स्मिथ की तुलना की और पूर्व पेसर का मानना है कि स्मिथ डॉन के रूप में अच्छे हो सकते हैं. स्मिथ हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार रहते हैं और उनको आउट करना वाकई में किसी भी गेंदबाज के लिए एक बड़ी चुनौती है.
विराट भी कम पीछे नहीं
दूसरी ओर, विराट कोहली खेल के तीनों रूपों में लगातार सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. तीनों फॉर्मेट में किंग कोहली का औसत 50 से ऊपर का है और जो वाकई में अद्दभुत है. वहीं सीमित ओवर के संस्करण में विराट की बल्लेबाजी का कोई तोड़ ही नहीं है.
यही कारण है कि वह अभी तक 21 हजार से ज्यादा रन और 70 शतक जमा चुके है. स्टीव स्मिथ जहां टेस्ट में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज है तो विराट कोहली का एकदिवसीय क्रिकेट में कोई सानी नहीं है.
क्या कहते है ली
वास्तव में, कई क्रिकेट पंडितों का मानना है कि स्टीवन स्मिथ विराट कोहली की तुलना में बेहतर टेस्ट बल्लेबाज हैं, जबकि भारतीय कप्तान सफेद गेंद के प्रारूप में ऑस्ट्रेलियाई पर अपनी लकड़ी रखते हैं. ब्रेट ली ने इंस्टाग्राम लाइव पर पम्मी मिंगंगवा से बात करते हुए कहा,
"इस समय मैं कोहली के ऊपर स्मिथ का चयन करूंगा क्योंकि वह जिस चीज से गुजरे हैं और जिस पर उन्हें काबू करना है, वे दो महान खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि स्मिथ डॉन ब्रैडमैन की तरह ही अच्छे हो सकते हैं. उनकी तरह बनने की बातें हो रही हैं."