टीम इंड़िया (Team India) वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद वनडे में दो-दो हाथ करेगी. विश्व कप के लिहाज से यह ODI सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है. इस सीरीज की शुरूआत 27 जुलाई से होने जा रही है. जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. लेकिन इससे पहले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर टीम इंडिया की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है.
Team India की तैयारियों की खुली पोल
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-0 से जीतने रोहित शर्मा एंड कंपनी काफी चिल मूड में नजर आ रही है. टेस्ट के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज पहला मैच 27 जुलाई को बारबाडो के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाना है. जिसमें 2 दिन से भी कम का समय बचा है.
लेकिन वनडे टीम के लिए चुने जाने वाले खिलाड़ी प्रैक्टिस छोड़ समुंद्र में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने इंस्ट्राग्राम पर एक फोटो शेयर की. इस तस्वीर में सभी बीच किनारे कुलदीप यादव उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल और सुर्यकुमार यादव जमकर मौज-मस्ती करते हुए नजर आए. इन खिलाड़ियों के साथ बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने भी जिंदगी के लुफ्त उठा रहे हैं. इससे पहले रोहित शर्मा ने भी वेस्टइंडीज के अलग-अलग शहरों में घूमते हुए अपनी तस्वीरें साझा की थी.
वनडे में कौन होगा विकेटकीपर?
वेस्टइंडीज के खिलाप खेले जाने वाले पहले वनडे से पहले बड़ा सवाल ये है कि विकेटकीपर कौन होगा? क्योंकि इस दौरे के लिए ईशान किशन और संजू सैमसन को विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. लेकिन कप्तान के सामने बड़ी चुनौती यह कि वह इन दोनों मे किस खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में चुनते हैं.
क्योंकि दोनों खिलाड़ियों एकदिवसीय क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है. संजू ने वनड में 59 की औसत से रन बनाए जबकि ईशान किशन इस प्रारूप में डबल सेंचुरी बना चुके हैं. इस मैच से पहले कुछ नहीं कहा जा सकता है कि कौन सा खिलाड़ी कीपरिंग करेंगा. इस जवाब 27 जुलाई को खुद ब खुद मिल जाएगा.
वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India का वनडे दल: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.