क्रिकेट ज्ञान देना छोड़, अब खिलाड़ियों को सीटी मारना सिखा रहे हैं एमएस धोनी, वायरल हुई VIDEO ने फैंस के बीच मचाया तहलका

author-image
Pankaj Kumar
New Update
MS Dhoni: क्रिकेट ज्ञान देना छोड़, अब खिलाड़ियों को सीटी मारना सिखा रहे हैं एमएस धोनी, वायरल VIDEO ने फैंस के बीच मचाया तहलका

MS Dhoni: 31 मार्च से IPL के 16 वें सीजन यानि IPL 2023 की शुरुआत हो रही है. सीजन का पहला मुकाबला 4 बार की IPL चैंपियन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पिछले सीजन की विजेता हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टायटंस के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें अपने अपने होम ग्राउंड में कड़ा अभ्यास कर रही हैं. इसी बीच सीएस के कैंप महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

ब्रावो को सीटी बजाना सिखाते नजर आए MS Dhoni

ब्रावो की सीटी बजाना सिखाते नजर आए MS Dhoni ब्रावो की सीटी बजाना सिखाते नजर आए MS Dhoni

वायरल वीडियो में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और टीम के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक रहे वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) मस्ती के मूड में दिख रहे हैं. वीडियों में ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को सीटी बजाना सीखाते दिख रहे हैं. पहले धोनी सीटी बजाते हैं और फिर ब्रावो. धोनी (MS Dhoni) और ब्रावो की जुगलबंदी वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. टीम के जब दो बड़े और अनुभवी चेहरे इतने मस्ती और मजे के मूड में हैं तो सीएसके (CSK) कैंप का क्या हाल होगा इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं.

धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है

Teaching Is An Art, Says M S Dhoni, Hailing The Profession And His Teachers

सीएसके (CSK) को IPL की दूसरी सबसे सफल टीम बनाने वाले कप्तान धोनी के लिए IPL का ये सीजन आखिरी हो सकता है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक जुलाई 2023 में 42 साल के होने जा रहे धोनी (MS Dhoni) इस सीजन के बाद दुनिया की इस सबसे महंगी लीग को अलविदा कह सकते हैं. हालांकि धोनी की तरफ से IPL से संन्यास लेने से संबंधित कोई खबर या संकेत नहीं दिया गया है.

इस भूमिका में दिखेंगे ब्रावो

IPL 2021 Final: Dwayne Bravo says 'experience beats youth any day' as 'Dad's Army' CSK win 4th title | Cricket News | Zee News

वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)  IPL से संन्यास ले चुके हैं. ब्रावो ने पिछले साल ही इस सबसे महंगी लीग को अलविदा कहने का फैसला लिया था. हालांकि वे इस टीम के साथ बतौर गेंदबाजी कोच जुड़े हुए हैं. CSK की सफलता में ब्रावो का बड़ा योगदान रहा है. 2011 से 2015 और 2018 से 2022 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ब्रावो ने 116 मैच खेले थे जिसमें 1004 रन बनाने के साथ साथ 150 विकेट लिए हैं. ब्रावो के रहते चेन्नई (2011, 2018, 2021) तीन बार चैंपियन बनी है. IPL से संन्यास के बावजूद ब्रावो (Dwayne Bravo) अन्य टी 20 लीग में खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: बुढ़ापे में सुरेश रैना ने मचाया आतंक, गेंदबाजों की कर दी कुटाई, महज 14 गेंदों में तूफानी फिफ्टी जड़कर खेली आतिशी पारी

MS Dhoni chennai super kings csk dwayne bravo IPL 2023 MS Dhoni Viral Video