टीम इंडिया छोड़िए काउंटी खेलने लायक नहीं ये 2 खिलाड़ी, शुभमन गिल से यारी के चलते लॉर्ड्स टेस्ट में मिलेगा मौका

Published - 07 Jul 2025, 04:52 PM | Updated - 07 Jul 2025, 05:00 PM

टीम इंडिया छोड़िए काउंटी खेलने लायक नहीं ये 2 खिलाड़ी, Shubman Gill से यारी के चलते लॉर्ड्स टेस्ट में मिलेगा मौका

शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. भारत को इस मैदान पर 58 साल बात जीत मिली. लेकिन, हेंडिंग्ले लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.

हालांकि, भारत दूसरी पारी में 271 रनों को डिफेंड कर सकता था. लेकिन, कप्तान दोस्ती यारी के चक्कर में मैच हार गए. वहीं तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जाना है. जिसमें गिल से दोस्ती के चलते 2 फ्लॉप खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

Shubman Gill अपने इन 2 दोस्त को लीड्स में दे सकते हैं चांस

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लंदन, लॉर्ड्स में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 क्या होगी. उस पर किसी सभी निगाहें होंगी. हालांकि, टेस्ट टेस्ट में खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. लेकिन, कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) दोस्ती यारी के चक्कर में मौका दें सकते हैं.

इस लिस्ट में गुजरात टाइटंस से खेलने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को लीड्स टेस्ट में मौका मिला सकता है. जिन्होंने शुरुआती 2 टेस्ट में 6 से ज्यादा की इकॉनॉमी से रन लुटाए. वहीं दूसरे खिलाड़ी के रूप में आईपीएल में शुभमन गिल की कप्तानी में खेलने वाले वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है.

प्रसिद्ध कृष्णा की प्लेइंग-11 में नहीं बनती जगह!

भारत को भले ही दूसरे टेस्ट में जीत मिल गई हो. लेकिन, पहले टेस्ट में हुई गलतियों को नजरअंदाज नहीं किया. पहले टेस्ट की हार की वजह भारत की खराब गेंदबाजी बनी थी. क्योंकि, प्रसिद्ध कृष्णा को मुख्य गेंदबाज के रूप में स्क्वाड में शामिल किया गया. लेकिन, उनकी खराब गेंदबाजी भारत के लिए बड़ा सिरदर्द बनी.

उन्होंने 1 ओवर में 23 रन खाए और टेस्ट क्रिकेट में सबसे महंगे गेंदबाजों की लिस्ट में भी शामिल हो गए.इतना ही नहीं पहले टेस्ट की पहली पारी में 6.40 नेट रन रेट और दूसरी पारी में 6.13 की इकॉनॉमी से रन दिए. उसके बादजूद दूसरे टेस्ट मौका मिला. एजबेस्टन में केवल 1 विकेट ही ले सके. वहीं शुभमन गिल लॉर्ड्स टेस्ट में उन्हें मौका देकर किस्मत आजमा सकते हैं.

सुंदर को मौका देकर बैटिंग लाइनअप करना चाहेंगे मजबूत

भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) जानते हैं कि भारत की बॉलिंग इंग्लिश कंडीशन के हिसाब से उतनी अच्छी नहीं है. जिसकी वजह से भारत ने दूसरे टेस्ट में एक अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाने का फैसला किया. जिसका उन्हें फायदा मिला. भारत ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 587 रन बनाए.

जिसमें वाशिंगटन सुदंर ने आठवे पायदान पर बैटिंग करते हुए 42 रनों का सहयोग दिया. दूसरी पारी में 12 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि बांए हाथ के स्पिनर गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट भी अपने नाम किया. ऐसे में कप्तान की तीसरे टेस्ट भी पूरी कोशिश रहेगी कि सुंदर के साथ जाए.

यह भी पढ़े : IPL 2025 में 627 रन बनाने का इस खिलाड़ी को मिला इनाम, इस दौरे के लिए बनाया गया टीम का कप्तान

Tagged:

indian cricket team shubman gill ENG vs IND Prasidh Krishna England vs India
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर