IPL 2024 पहले गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, घातक खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ, इस नई फ्रेंचाइजी में हुआ शामिल

Published - 28 Aug 2023, 12:42 PM

leave Gujarat Titans yash dayal join lucknow falcons for up t20 league 2023

Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में यूपी T20 लीग (UP T20 League 2023) की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है. इस पहले एडिशन में 6 टीमें हिस्सा ले रही है. जिसमें युवा खिलाड़ियों को चुना गया. युवा प्लेयर्स इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा सकते हैं.

आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के करने बाद मैन इन ब्लू में कई खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई है. वहीं बड़ी खबर सामने आ रही है, गुजरात टायटंस (Gujarat Titans) के खतरनाक खिलाड़ी को लखनऊ फाल्कन (Lucknow Falcons) ने अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जोड़ लिया है.

लखनऊ फाल्कन ने Yash Dayal को अपनी टीम में किया शामिल

Yash Dayal
Yash Dayal

भारत में पहली बार खेली जा राज्य़ लीग T20 लीग (UP T20 League 2023) खेली जा रही है. जिसमें लखनऊ फाल्कन (Lucknow Falcons) ने लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. दयाल को गेंदबाजी के साथ- साथ उपकप्तान की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.

अगर किसी कारण कप्तान प्रियम गर्ग मैच में मौजूद नहीं रहते हैं तो यश दयाल टीम की कमान संभाले हुए नजर आएंगे. यश दयाल (Yash Dayal) आईपीएल में गुजराट टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए खेलते हैं. यश ने IPL में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. इस युवा गेंदबाज को पिछले साल GT से डेब्यू करने का मौका मिला था. बता दें कि दयान ने 2022 में 9 मैच खेले थे. जिसमें 11 विकेट लिए. जबकि 2023 में 5 मैच में 2 विकेट ही चटका पाए.

IPL में 5 गेंदों पर खाए 5 छक्के

Rinku Singh reveals what he told Yash Dayal after smacking GT pacer for 5 sixes | Cricket - Hindustan Times

यश दयाल (Yash Dayal) आईपीएल के 16वें सीजन में इस समय सुर्खियों में आए थे. जब केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने उनके ओवर में 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़ डाले थे. गुजरात को इस मैच को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 28 रनों की दरकार थी.

कप्तान हार्दिक पांड्या ने यश दयाल को गेंद थमाई. लेकिन दयाल कप्तान की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकें और रिंकू ने 5 छक्के जड़कर गुजरात को हार थमा दी. इस मैच के बाद यश दयान को कई मैचों की प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया.

Lucknow Falcons की ऐसी है टीम

प्रियम गर्ग (कप्तान), यश दयाल (उपकप्तान), अनंजय सूर्यवंशी, कार्तिकेय जायसवाल, हर्ष त्यागी, आराध्य यादव, कृतज्ञ सिंह, जीशान अंसारी, नदीम, शौर्य सिंह, विशाल गौर, मुकेश कुमार, सावन सिंह, विनीत दुबे, मो. अमान, सत्यप्रकाश, सुधांशु सोनकर, प्रदीप यादव, विक्रांत चौधरी, शुभांग राज.

यह भी पढ़े: एशिया कप 2023 के लिए प्रैक्टिस करने उतरा दिग्गज बुरी तरह हुआ जख्मी, टूर्नामेंट से भी हुआ बाहर, रिप्लेसमेंट का ऐलान

Tagged:

IPL 2024 UP T20 League 2023 Gujarat Titans Yash Dayal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.