एमएस धोनी (MS Dhoni) सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में शुमार होते हैं. वह टीम इंडिया को तीनों प्रारूपों में टॉफी जीता चुके हैं. जबकि आईपीएल में अपनी कैप्टेंसी में चेन्नई को 4 बार चैंपियन बनाना है. वहीं आईपीएल के 16वें सीजन में भी सीएसके की टीम गुजरात को हराकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. वो पांचवी बार चैंपियन बनने से महज एक कदम दूर हैं. धोनी की बेहतरीन कप्तानी को देखकर कर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भी उनकी तारीफ में कसीदें पढ़े हैं.
सौरव गांगुली ने एमएस धोनी की तारीफ
आईपीएल के 16वें सीजन के पहले क्वालीफायर मुकाबले में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने जिस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की वह काबिले तारीफ है. उन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ियों पर भरोसा जताया और प्लेइंग-11 में ज्यादा बदलाव नहीं किए. वह मैदान पर मैच जीत के लिए अथक प्रयास करते रहते हैं. कई बार उनके फैसले मैच का रूख पलट देते हैं. इसलि गांगुली ने कहा कि धोनी से सीखों बड़े मैच कैसे जीते जाते हैं. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कहा,
"सीएसके और धोनी शानदार रहे हैं, उन्होंने दिखाया है कि बड़े गेम कैसे जीते जाते हैं, धोनी अपनी कप्तानी में उल्लेखनीय रहे हैं, उन्होंने दिखाया है कि बड़े गेम कैसे जीते जाते हैं."
Ganguly said "CSK & Dhoni have been fantastic, they have shown how to win big games, Dhoni has been remarkable in his captaincy, he has shown how to win big games".
pic.twitter.com/I7mmJuFX85 — Johns. (@CricCrazyJohns) May 25, 2023
IPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान हैं धोनी
एमएस धोनी (MS Dhoni) साल 2008 से चेन्नई के लिए कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने उन्होंने 225 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 132 मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिलाई है. जबकि 91 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा का नाम आता है. जिन्होंने मुंबई को 87 और कोहली ने RCB को 66 मैच जीताए हैं.
यह भी पढ़े: 29 साल के गेंदबाज ने बर्बाद कर दिया अर्जुन तेंदुलकर का करियर, अब मुंबई में सचिन के लाल का खेलना हुआ मुश्किल