तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में हार का मुंह देखने के बाद टीम इंडिया का कारवां बांग्लादेश के चैटोग्राम पहुंच गया है। यहां टीम को इस सीरीज का आखिरी वनडे मैच खेलना है। वहीं इस मैच से टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी लक्ष्मण शिवरामकृष्णन (Laxman Sivaramakrishnan) धाकड़ ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए। उन्होंने सुंदर की हार्दिक से तुलना करते हुए कहा कि वह किसी भी स्थिति में बल्लेबाज़ी करने का दमखम रखते हैं।
Laxman Sivaramakrishnan ने की वॉशिंगटन सुंदर की हार्दिक से तुलना
भारत के पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे वाशिंगटन सुंदर की प्रशंसा की और युवा खिलाड़ी के उज्ज्वल भविष्य की भविष्यवाणी की। तमिलनाडु के इस क्रिकेटर को आने वाले समय में टीम इंडिया का अहम हिस्सा बताते हुए शिवरामकृष्णन ने कहा कि सुंदर का अंतरराष्ट्रीय करियर इस बात पर निर्भर करता है कि भारतीय टीम उन्हें कैसे मौके देती है। उन्होंने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा आयोजित एक चुनिंदा मीडिया इंटरेक्शन में कहा,
“वाशिंगटन सुंदर आने वाले समय में टीम इंडिया का बेहद ही मुख्य हिस्सा बनने वाले हैं। वह किसी भी स्थिति में बल्लेबाजी कर सकते हैं। रन बनाने के लिए आप उन पर निर्भर रह सकते हैं। वास्तव में, वह नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर सकता है, और नंबर 6 पर भी। वह हार्दिक पांड्या जैसा खिलाड़ी हो सकता है। एक बार जब वह सेट हो जाता है, तो वह काफी अच्छी स्ट्राइक रेट से रन बना सकता है। वह काफी कुशल खिलाड़ी है और मध्य क्रम में चीजों को स्थिर कर सकते हैं।”
Laxman Sivaramakrishnan ने Washington Sundar को दी ये सलाह
लक्ष्मण ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें अपनी गेंदबाजी में काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा,
“इसके अलावा वह 10 ओवर गेंदबाजी करने में सक्षम है लेकिन उसे अपनी विकेट लेने की मानसिकता पर काम करने की जरूरत है। वह एक शानदार ऑलराउंडर हैं। आप उसे कैसे मौके देते हैं, यह भारतीय पक्ष में उसका भविष्य तय करेगा।”
इसी के साथ बता दें कि चोट से भारतीय टीम में वापसी करने के बाद, सुंदर ने न्यूजीलैंड दौरे के बाद से बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पहले वनडे में विस्फोटक भूमिका निभाई और न्यूजीलैंड में तीसरे वनडे में अर्धशतक जमाया। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक नजर आ रहा है।