6,6,6,6,4,4…लेडी क्रिकेटर ने पुरूषों की तरह लगाए लंबे-लंबे छक्कें,तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 8 गेंदों में ठोके 40 रन
Published - 05 Apr 2023, 10:01 AM

Lauren Winfield-Hill: क्रिकेट की दुनिया में पुरूषों को मैदान पर लंबे-लंबे छक्के लगाते हुए देखा जाता था. लेकिन जैसे-जैसे क्रिकेट में परिवर्तन देखने को मिला है. वैसे-वैसे महिला क्रिकेटरों ने भी अपने आप को इस खेल के प्रति परिपक्व किया है.आज महिला क्रिकेट किसी भी चीज मैन्स क्रिकेटर से पीछे नहीं है.
क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में महिला प्लेयर्स को भी मैदान पर तूफानी बल्लेबाजी करते हुए देखा जाता है. वहीं इस समय हांगकांग के कॉव्लून शहर में फेयरब्रेक इन्विटेशनल टूर्नामेंट खेला जा रहा है. बर्मी आर्मी की तरफ से लॉरेन विनफील्ड-हिल (Lauren Winfield-Hill) तूफानी बल्लेबाजी करते हुए तहलका मचा दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Lauren Winfield-Hill ने खेली तूफानी पारी
इन्विटेशनल टूर्नामेंट में बर्मी आर्मी महिला (Barmy Army Women) और फाल्कन्स महिला (Falcons Women) के बीच मैच खेला गया. जिसमें बर्मी आर्मी की बल्लेबाज लॉरेन विनफील्ड-हिल (Lauren Winfield-Hill) अक्रामक अदाज देखेनो को मिला.
उन्होंने मैच के चौथे ओवर में स्पिनर गेंदबाज सोरनारिन टिप्पोच (Sornnarin Tippoch) के ओवर में तीन छक्के लगाकर महफिल लूट ली इस ओवर में उन्होंने 4 गेंदों में ही 19 रन बटोर लिए.
6️⃣ 6️⃣ 1️⃣ 1️⃣ 6️⃣ 0️⃣
— Female Cricket (@imfemalecricket) April 5, 2023
What an over for Barmy Army courtesy of Lauren Winfield-Hill 🔥 #CricketTwitter #FairBreak #FBI23 📸 Fancode pic.twitter.com/NZzON5bfTQ
लॉरेन विनफील्ड जड़ा अर्धशतक
इंग्लैंड टीम की खिलाड़ी लॉरेन विनफील्ड हिल को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने एक बार फिर फाल्कन्स महिला (Falcons Women) के खिलाफ अपना आक्रामक रूक दिखाया.
इस मुकाबले में लॉरेन विनफील्ड ने मात्र 35 गेंदों में 54 रन की शानदार पारी खेली. जिसमें उनके बल्ले से 4 छक्के और 4 चौके भी देखने को मिले. उन्होनं बॉउंड्री के आधार परमहज 8 गेंद में 40 रन बना डाले. उनकी बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
WHAT. A. SHOT. 🙌
— Female Cricket (@imfemalecricket) April 5, 2023
ft Lauren Winfield-Hill#CricketTwitter #FairBreak #FBI23 pic.twitter.com/SFthu5Crgg
यह भी पढ़े: 839 रन बनाने वाले इस खतरनाक बल्लेबाज की WTC Final में वापसी तय, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ माना जाता बादशाह