6,6,6,6,4,4…लेडी क्रिकेटर ने पुरूषों की तरह लगाए लंबे-लंबे छक्कें,तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 8 गेंदों में ठोके 40 रन

Published - 05 Apr 2023, 10:01 AM

Lauren Winfield-Hill

Lauren Winfield-Hill: क्रिकेट की दुनिया में पुरूषों को मैदान पर लंबे-लंबे छक्के लगाते हुए देखा जाता था. लेकिन जैसे-जैसे क्रिकेट में परिवर्तन देखने को मिला है. वैसे-वैसे महिला क्रिकेटरों ने भी अपने आप को इस खेल के प्रति परिपक्व किया है.आज महिला क्रिकेट किसी भी चीज मैन्स क्रिकेटर से पीछे नहीं है.

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में महिला प्लेयर्स को भी मैदान पर तूफानी बल्लेबाजी करते हुए देखा जाता है. वहीं इस समय हांगकांग के कॉव्लून शहर में फेयरब्रेक इन्विटेशनल टूर्नामेंट खेला जा रहा है. बर्मी आर्मी की तरफ से लॉरेन विनफील्ड-हिल (Lauren Winfield-Hill) तूफानी बल्लेबाजी करते हुए तहलका मचा दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Lauren Winfield-Hill ने खेली तूफानी पारी

Image

इन्विटेशनल टूर्नामेंट में बर्मी आर्मी महिला (Barmy Army Women) और फाल्कन्स महिला (Falcons Women) के बीच मैच खेला गया. जिसमें बर्मी आर्मी की बल्लेबाज लॉरेन विनफील्ड-हिल (Lauren Winfield-Hill) अक्रामक अदाज देखेनो को मिला.

उन्होंने मैच के चौथे ओवर में स्पिनर गेंदबाज सोरनारिन टिप्पोच (Sornnarin Tippoch) के ओवर में तीन छक्के लगाकर महफिल लूट ली इस ओवर में उन्होंने 4 गेंदों में ही 19 रन बटोर लिए.

लॉरेन विनफील्ड जड़ा अर्धशतक

इंग्लैंड टीम की खिलाड़ी लॉरेन विनफील्ड हिल को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने एक बार फिर फाल्कन्स महिला (Falcons Women) के खिलाफ अपना आक्रामक रूक दिखाया.

इस मुकाबले में लॉरेन विनफील्ड ने मात्र 35 गेंदों में 54 रन की शानदार पारी खेली. जिसमें उनके बल्ले से 4 छक्के और 4 चौके भी देखने को मिले. उन्होनं बॉउंड्री के आधार परमहज 8 गेंद में 40 रन बना डाले. उनकी बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

यह भी पढ़े: 839 रन बनाने वाले इस खतरनाक बल्लेबाज की WTC Final में वापसी तय, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ माना जाता बादशाह

logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.