VIDEO: मैदान पर हवा में उड़ती दिखी महिला खिलाड़ी, शानदार कैच देखकर आप भी रह जाएंगे भौचक्के

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
laura wolvaardt

Laura Wolvaardt: आज तक आपने सुपरमेन कैच तो कई बार देखेंगे होंगे। लेकिन आज तक जो SA vs WI Women ODI में हुआ वो आपने कभी नहीं देखा होगा। आज साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे वनडे सीरीज़ में Super Women कैच देखने मिला। ये Super Women कैच साउथ अफ्रीका वुमेन क्रिकेट टीम की खिलाड़ी Laura Wolvaardt ने पकड़ा है। लौरा के कैच की वीडियो पूरे सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Laura Wolvaardt के Super Women कैच का वीडियो

साउथ अफ्रीका के जोहानसबर्ग के इंपीरियल वांडरर्स स्टेडियम में SA vs WI Women ODI सीरीज़ खेली जा रही है। SA vs WI Women ODI का फाइनल फरवरी 6 को खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका का परदर्शन बहुत अच्छा दिखाई दे रहा है। साउथ अफ्रीका की खिलाड़ी Laura Wolvaardt ने हवा में उड़ते हुए एक बहुत शानदार कैच पकड़ है। Laura Wolvaardt का यह वीडियो सोशल मीडिया में छा गया है।

वेस्टइंडीज का 31वां ओवर चल रहा था जो साउथ अफ्रीका की खिलाड़ी तुमी सेखुखुन कर रही थी। वेस्टइंडीज की ये पारी तुमी के ओवर में देखने को मिली। तुमी ने 31वें ओवर की चौथी बॉल ऑफ साइड में काफी वॉइट फेंकी, जिस पर बैटर मैथ्यू ने जोरदार हिट कर दिया। बैटर  का ये शॉट सीधा फील्डर लौरा वोल्वार्ट की तरफ बढ़ी जिसे लौरा ने हवा में छलांग लगाते हुए लपक लिया। लौरा का ये कैच इतना शानदार था कि उनके साथी खिलाड़ी भागते हुए उनके पास आए और इसका जश्न मानने लगे।

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका का स्कोर

publive-image

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज़ का पहला मैच बारिश होने के कारण रद्द हो गया था, लेकिन दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने जीत का परचम लहराया था। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने वापसी करते हुए वेस्टइंडीज को 96 रनों से तीसरे मैच में मात दी थी। सीरीज़ का चौथा मैच खेलने से पहले वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीम एक-एक मैच जीतकर बराबर पर खड़ी थी।

मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद उनकी टीम 174 रन बनाए। वेस्टइंडीज की टीम के लिए केसिया नाइट ने 76 बॉल पर 48 रनों की पारी खेली। वहीं साउथ अफ्रीका के लिए शबनम इस्माइल ने 45 रन खर्चते हुए 4 विकेट अपनी झोली में डाले।

Laura Wolvaardt SOUTH AFRICA west-indies odi series