वर्ल्ड कप के बाद साउथ अफ्रीका ने बदला तीनों फॉर्मेट का कप्तान, 24 साल के खिलाड़ी को सौंपी गई कमान

author-image
Nishant Kumar
New Update
वर्ल्ड कप के बाद South Africa Team ने बदला तीनों फॉर्मेट का कप्तान, 24 साल के खिलाड़ी को सौंपी गई कमान

South Africa team: विश्व कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन शानदार रहा. लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में टीम को ऑस्ट्रेलिया से 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के बाद टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा की काफी आलोचना हुई. कई लोगों ने टेम्बा को कप्तानी से हटाने की भी बात कही. इस विश्व कप में टेम्बा का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा. इस खराब प्रदर्शन के बाद बोर्ड ने टीम की कप्तानी में बदलाव किया है.

South Africa ने इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Laura Wolvaardt

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका (South Africa team)की अनुभवी खिलाड़ी लॉरा वोल्वार्ड्ट को आधिकारिक तौर पर तीनों फॉर्मेट में महिला टीम का कप्तान बनाया गया है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा कर दी है. टीम में 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है और तीनों प्रारूपों के कप्तान के रूप में वोल्वार्ट की यह पहली चुनौती होगी .

आपको बता दें कि सुने लुस के कप्तानी छोड़ने के बाद लौरा वोल्वार्ड्ट को कार्यवाहक कप्तान नियुक्त किया गया था. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी टीम का प्रतिनिधित्व किया . दक्षिण अफ्रीका(South Africa team) ने घरेलू वनडे सीरीज में दोनों टीमों के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज की थी. इसके बाद अब बोर्ड ने उन्हें नियमित कप्तान घोषित कर दिया है.

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज का सामना करने की चुनौती

Laura Wolvaardt and Lara Goodall added

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज बाटोर की नियमित कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट के लिए पहली चुनौती होगी. हालांकि, वोल्वार्ड्ट के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज आसान नहीं होगी, क्योंकि केंद्रीय अनुबंध वाले कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ी टीम की टीम से अनुपस्थित रहेंगे. तेज गेंदबाज अयाबोंगा खाका घुटने की चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे.

ऑलराउंडर क्लो ट्रायॉन ग्रोइन इंजरी का शिकार हो गई हैं, जबकि नादिन डी क्लार्क को साइड स्ट्रेन की समस्या है. इसके अलावा अनुभवी ऑलराउंडर मारिजैन कैप को आराम दिया गया है और वह वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका (South Africa team) टीम में वापसी करेंगी.

लौरा वोल्वार्ड्ट का अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीका (South Africa team)के नए कप्तान के प्रदर्शन की बात करें तो 24 वर्षीय वोल्वार्ड्ट दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं. उन्होंने एक टेस्ट, 86 वनडे और 59 T20I में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है। उनके नाम टेस्ट में 32, वनडे में 3421 और टी20 में 1313 रन हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए South Africa team

लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, तजामिन ब्रिट्स, ऐनी डर्कसन, माइक डी रिडर, लारा गुडॉल, अयांदा ह्लुबी, सिनालोआ जाफ्ता, मसाबाता क्लास, सुने लुस, एलीस-मैरी मार्क्स, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शंगासे, डेल्मी टकर .

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ 16 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान! अजिंक्य रहाणे बने कप्तान, तो ऋषभ-उमेश यादव-पुजारा की वापसी

Laura Wolvaardt Temba Bavuma