RCBvsKXIP: किंग्स इलेवन पंजाब की इस सीजन में दूसरी जीत के बाद कुछ ऐसा नजर आ रहा है पॉइंट्स टेबल

Published - 15 Oct 2020, 05:49 PM

खिलाड़ी

आईपीएल के जारी सीजन 31वां मैच आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेल गया, जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के शानदार बल्लेबाजी के बदौलत आरसीबी को 8 विकेट से हरा दिया, मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 171 रन बनाए।

जिसके जवाब में उतरी पंजाब ने केएल राहुल, क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल के शानदार बल्लेबाजी के बदौलत पंजाब ने मैच को जीत लिया। मुकाबले में जीत के साथ पंजाब के पॉइंटस में सुधार देखने को मिला, इससे पहले पंजाब ने 7 मैच में सिर्फ 1 जीत हासिल की थी।

आईपीएल की टॉप 4 टीमें

आईपीएल के पॉइंट टेबल में फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स नंबर एक पर काबिज है। दिल्ली ने इस सीजन 8 मैच खेले जिसमें टीम को 6 मैच में जीत मिली, जिसके साथ 12 अंकों के पहले स्थान पर हैं। वहीं दूसरे स्थान की टीम के बारें में बात करें तो मुंबई इंडियंस 7 मैच में 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर हैं।

वहीं पंजाब के खिलाफ हारने वाली आरसीबी फिलहाल पॉइंट टेबल में 8 मैच में 5 मैच जीतकर तीसरे स्थान पर हैं। दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली 7 मैच में 4 मैच जीतकर 8 पॉइंट के साथ पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है।

अभी भी 8वें नंबर पर है किंग्स इलेवन पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब मुकाबले में जीत के बावजूद फिलहाल आईपीएल के पॉइंट टेबल में 8वें स्थान पर हैं। क्योंकि टीम अब तक सिर्फ 2 मैच जीत सकी जबकि बाकी टीम 3-3 मैच जीत चुकी हैं। हैदराबाद, चेन्नई और राजस्थान रॉयल्स 8-8 मैच में 3-3 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में क्रमशः 6वें, 7वें और 8वें स्थान पर हैं। टॉप 4 से बाहर टीमें अगर प्लेऑफ़ में पहुचना है तो अगले 6 मैचो में कम से कम 5 मैच जितना होगा।

आईपीएल 2020 का मौजूदा पॉइंट्स टेबल

TEEM M W L PT NRR
DD 8 6 2 12 +0.99
MI 7 5 2 10 +1.327
RCB 8
5 3
10 -0.139
KKR 7 4 3 8 -0.577
SRH 8 3 4 6 +0.01
CSK 8 3 4 6 -0.39
RR 8 3 5 6 -0.848
KXIP 8
2
6
4
-0.295

Tagged:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर किंग्स इलवेन पंजाब