ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के बीच अभी तक खेली गई 3 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के बाद आईसीसी (ICC) ने हाल में इस फॉर्मेट की ताजा रैंकिंग जारी की है. जिसमें बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स को भी फायदा हुआ है. लेकिन, भारतीय खिलाड़ियों का इन लिस्ट में काफी बुरा हाल है. विराट कोहली से लेकर केएल राहुल लिस्ट में बने तो हुए हैं लेकिन, इनकी पोजिशन क्या है इस रिपोर्ट के जरिए हम आपको आईसीसी (ICC) की ओर से दी अपडेट के बारे में पूरी जानकारी देंगे.
क्या है बल्लेबाजी रैंकिंग का हाल
दरअसल भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और विराट कोहली टॉप-10 में बने हुए हैं. विराट 10वें और राहुल चौथे स्थान पर बरकरार हैं. इन दोनों के अलावा भारतीय टीम का एक भी क्रिकेटर टी-20 रैंकिग में शीर्ष पर नहीं है. बल्लेबाजों की इस लिस्ट में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम अभी भी 805 रेटिंग प्वाइंट के साथ टॉप पर हैं. वहीं उनके ओपनिंग जोड़ीदार मोहम्मद रिजवान दूसरे पायदान पर हैं.
अफ्रीकी टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज एडन मार्करम तीसरे स्थान पर बने हैं. तो वहीं भारतीय टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल आईसीसी (ICC) की ओर से जारी की टी20 रैकिंग में चौथे स्थान पर हैं. 5वें पायदान पर अंग्रजी के टीम के खिलाड़ी डेविड मलान बरकरार हैं. इस हफ्ते बल्लेबाजी रैंकिंग पर एक नजर दौड़ाएं तो मात्र एक बदलाव देखने को मिला है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच एक पायदान फिसलकर 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं डेवोन कॉन्वे छठें स्थान पर आ चुके हैं.
जोश हेजलवुड को हुआ फायदा तो हसरंगा को झेलना पड़ा नुकसान
बल्लेबाजों के साथ ही बल्लेबाजी रैंकिंग में भी जबरदस्त बदलाव देखने को मिला है. दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी एक बार फिर दूसरे पायदान से एक अंक के फायदे के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले जोश हेजलवुड को चार अंक का बड़ा फायदा हुआ है और इस उछाल के साथ वो दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं श्रीलंकाई टीम के स्पिनर वानिन्दु हसरंगा दो स्थान के नुकसान के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा आईसीसी (ICC) टी20 बल्लेबाजी रैकिंग में कोई और बदलाव देखने को नहीं मिला है.
ऑलराउंडर खिलाड़ियों की लिस्ट में हुआ ये बड़ा बदलाव
इसके अलावा एक नजर डालें आईसीसी (ICC) की ओर से जारी की गई ऑलराउंडर रैंकिंग पर तो इस सूची में मात्र एक ही बदलाव देखने को मिला है. यूएई के रोहन मुश्तफा 5 पायदान की छलांग लगाते हुए सीधा 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं. अफगानिस्तान टीम के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी पहले और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे स्थान पर बने बरकरार हैं. वहीं नामीबिया के जेजे स्मिट 8वें और ओमान के जीशान मसूद 10वें पायदान पर बने हुए हैं. जबकि श्रीलंकाई टीम के ऑलराउंडर हसरंगा इस रैंकिंग में भी 5वें स्थान पर बरकरार हैं.