पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी लता मंगेशकर को मां कहकर बुलाते थे, निधन पर हुए भावुक

Published - 08 Feb 2022, 08:08 AM

Lata Mangeshkar-Shoaib Akhtar

भारत की जानी-मानी हस्ती और स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का रविवार को निधन हो गया. उन्होंने ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांस ली. भले ही लता जी इस दुनिया से जुदा हो गई हों, लेकिन उनका गीत ताउम्र हमारे दिलों में ज़िंदा रहेगा और हम सब यूं ही लता दीदी को याद करते रहेंगे. लता जी के चाहने वाले सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है, विदेश में भी उनके चाहने वालों की संख्या काफी ज़्यादा है. भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने भी श्रद्धांजलि दी है.

शोएब अख्तर Lata Mangeshkar के देहांत पर हुए भावुक

Shoaib Akhtar-Lata Mangeshkar

पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि जब वह 2006 में भारत किसी काम से गए थे, तो वह लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) से मिल नहीं पाए लेकिन उनकी बात उनसे टेलीफोन पर हुई थी. बात करते हुए शोएब अख्तर ने उन्हें जब लता जी कहा तो, लता मंगेशकर ने उन्हें ठीक कर "मां" कहने को कहा. शोएब अख्तर ने उस किस्से को याद करते हुए बताया कि,

‘मैं किसी काम के सिलसिले में 2006 में हिन्दुस्तान गया था. मैं भी लता जी का बहुत बड़ा फैन हूं. जब मैं मुंबई में था तो उनसे जुड़ा. जब मैंने उन्हें ‘लता जी’ कहकर बुलाया , तो उन्होंने मुझे ‘मां’ कहने के लिए कहा. मैंने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा. उन्होंने मेरे मैच के बारे में पूछे. उन्होंने कहा कि मैं आपको जानती हूं. मैंने आपके और सचिन के मुकाबले देखे हैं. आपका गुस्सा बहुत फेमस है.’

इसके आगे शोएब ने कहा कि,

‘ मैंने लता जी से मिलने के लिए कहा तो, उन्होंने नवरात्रि के बाद मिलने को कहा था , क्योंकि वह उस समय उपवास पर थीं. उसके बाद मैं पाकिस्तान लौट आया. मुझे उनसे ना मिलने का मलाल हमेशा रहेगा.’

लता जी को था क्रिकेट देखने का शौक

Lata Mangeshkar

स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को क्रिकेट देखने का काफी शौक था, खासकर, वह भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर को देखना काफी पसंद करती थीं. सचिन ने उनको अपनी ज़िंदगी में "मां" का रुतबा दिया था. सचिन उनको "मां" कहा करते थे. वे सचिन से काफी ज़्यादा करीब थीं, और जब-जब उनसे होता था, वे भारतीय टीम का मैच देखने स्टेडियम में आया करती थी. क्रिकेट से लता जी को एक अलग प्रकार का लगाव था.

साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी क्रिकेट से संयास लेने के लिए मना किया था. भारतीय क्रिकेट टीम ने उनके जाने का शौक वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ वनडे श्रृंखला के पहले मुकाबले में ब्लैक आर्म बैंड पहनकर मनाया है. इस समय पूरा भारत उनके जाने के गम में डूबा हुआ है. हम सब के बीच से एक बहुत ही बड़े कलाकार के साथ-साथ एक बहुत ही अच्छा इंसान भी गया है.

Tagged:

SHOAIB AKHTAR sachin tendulkar MAHENDRA SINGH DHONI Lata Mangeshkar Lata Mangeshkar Death