भारतीय क्रिकेटरों में कौन है बेहतरीन सिंगर, लता मंगेशकर ने खुद चुना था नाम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Lata Mangeshkar

Lata Mangeshkar Death:भारत की सबसे मशहूर गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने तकरीबन दो साल पहले एक ट्वीट किया था. जो उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लता मंगेशकर को क्रिकेट देखना और क्रिकेट पर बात करना काफी पसंद था.अक्सर उन्हें खेल पर बात करते देखा गया. लता मंगेशकर ने 9 जुलाई 2020 को एक ट्विट किया था. जिसमें उन्हें बताया था कि भारतीय क्रिकेटरों में  सबसे बेहतरीन सिंगर कौन हैं ?

'सुनील गावस्‍कर भी हैं एक बेहतरीन सिंगर'

publive-image

हर साल सुनील गावस्‍कर (Sunil Gavaskar) 10 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाते है. जिन्हें दुनियाभर से इस मौके पर बधांईयां मिलती है. लेकिन भारत की मशहूर गायिका लता मंगेशकर उस दिन सुनील गावस्‍कर जन्मदिन  विश करना भूल गई. जिसके बाद उन्होंने  19 जुलाई 2022 को 7 बजकर 52 मिनट पर एक ट्विट किया. जोकि भारती. खिलाड़ी सुनिल गावस्कर के नाम था.  उन्होंने अपने ट्विट में लिखा कि

"मैं आपको बता दूं कि सुनील गावस्‍कर एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. उनके जैसे लिविंग लीजेंड दुनिया में बहुत कम होते हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्‍कर ने एक मराठी गाना भी गाया है, जो काफी लोकप्रिय हुआ था. गावस्‍कर का यह गाना क्रिकेट और वास्‍तविक जीवन के बीच समानता को दिखाता है."

 लता मंगेशकर ने इस दुनिया को कहा अलविदा

Lata Mangeshkar

आज का दिन भारत के लिए बेहद दुख का दिन है. क्योंकि भारत ने आज एक ऐसे सितारे को खो दिया. जिसकी भरपाई कर पाना असंभव है. भारत की सबसे मशहूर गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) अब इस दुनिया में नहीं रहीं. 92 साल की लता मंगेशकर ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली. वह पिछले महीने (8 जनवरी) कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार होने के बाद से अस्पताल में भर्ती थीं, लेकिन कोरोना के साथ ही निमोनिया होने के चलते उनकी हालत गंभीर होती चली गई.

संगीत के अलावा कारों और क्रिकेट की शौकीन मंगेशकर ने 36 भाषाओं में 50 हजार से ज्यादा गाने गाए. लता मंगेशकर को स्वर कोकिला की उपाधि से यूं ही नहीं नवाजा गया, उन्हें भजन, गज़ल, कव्वाली शास्त्रीय संगीत हो या फिर आम फिल्मी गाने लता को सबमें एक जैसी महारत हासिल है. इनके देशभक्ति गानों को सुनकर आज भी आखों में आंसू आ जाते हैं. इनकी आवाज से शरीर का रोम-रोम हिल जाता है. लता की आवाज हमेशा लोगों के कानों में उनकी याद के रूप में गूंजती रहेगी.

Lata Mangeshkar Lata Mangeshkar Death