शमी-केएल का आखिरी मौका, तो खूंखार तेज गेंदबाज की वापसी....एशिया कप 2025 के लिए टीम हुई फाइनल

Published - 12 Aug 2025, 01:12 PM | Updated - 12 Aug 2025, 01:37 PM

mohammed Shami, KL Rahul, Team India, Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम को लेकर चर्चाएँ शुरू हो गई हैं। फिलहाल, टीम का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन अगस्त के अंत में टीम का ऐलान हो सकता है। इसी कड़ी में अब टीम को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि मार्की टूर्नामेंट के लिए किसे चुना जा सकता है। जहां मोहम्मद शमी और केएल राहुल को आखिरी बार टी20 टीम में जगह मिल सकती है, तो वहीं एक खूंखार गेंदबाज की टीम में वापसी हुई है। तो आइए आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Asia Cup 2025 में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल संभाल सकते

दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) अगले महीने 9 सितंबर से भारत की मेजबानी में यूएई के मैदान पर खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह भूमिका सूर्यकुमार कुमार यादव के कंधों पर रहने वाली है। फिलहाल वह एनसीए में रिहैब कर रहे हैं। इसके बाद बीसीसीआई उन्हें कप्तान बनाने वाला है।

उप-कप्तान के तौर पर अक्षर पटेल और शुभमन गिल के बीच होड़ मची हुई है। गिल पिछले एक साल से अपनी वनडे और टेस्ट मैचों में नहीं खेल रहे हैं। अक्षर को पिछली कुछ सीरीज़ से उप-कप्तान बनाया गया है, इसलिए फिलहाल उप-कप्तानी को लेकर पेच फंसा हुआ है।

सूर्या (कप्तान)-शुभमन (उपकप्तान), तो अय्यर-ऋषभ-केएल-सिराज बाहर....एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान

Asia Cup 2025 में इन दो खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

कप्तान और उप-कप्तान के अलावा, अगर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों की बात करें, तो मोहम्मद शमी और केएल राहुल को मौका मिल सकता है। राहुल ने आखिरी बार साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप में खेला था।

उसके बाद उन्हें टी20 में मौका नहीं मिला। लेकिन अब वह एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025 ) के जरिए टीम में वापसी कर सकते हैं। जबकि चोट के बाद शमी की फिटनेस सही नहीं है। लिहाजा, अब अगर ये दोनों खिलाड़ी मार्की टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहते हैं तो उन्हें टी20 टीम से दरकिनार किया जा सकता है।

मोहम्मद शमी और केएल राहुल का टी20 प्रदर्शन

केएल राहुल और मोहम्मद शमी के टी20 प्रदर्शन की बात करें तो राहुल ने 72 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 37.75 की औसत से 2,265 रन बनाए हैं। उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2 शतक और कई अर्धशतक लगाए हैं। उनके दो शतक 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ (नाबाद 110*) और 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ (नाबाद 101) आए थे।

शमी की बात करें तो उन्होंने 23 टी20 मैचों में 8.94 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट लिए हैं। टी20 फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 3 विकेट रहा है, जो उन्होंने 2021 टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ हासिल किया था। अगर ये दोनों खिलाड़ी एशिया कप (Asia Cup 2025) में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते, तो... इसलिए इन दोनों को भविष्य में टी20 प्रारूप में शायद ही मौका मिले।

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

Asia Cup 2025 का कार्यक्रम

तारीखमैचसमय (IST)स्थान
9 सितंबर, मंगलवारअफ़ग़ानिस्तान बनाम हॉन्ग कॉन्गशाम 7:30 बजेशेख ज़ायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी
10 सितंबर, बुधवारभारत बनाम यूएईशाम 7:30 बजेदुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
11 सितंबर, गुरुवारबांग्लादेश बनाम हॉन्ग कॉन्गशाम 7:30 बजेशेख ज़ायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी
12 सितंबर, शुक्रवारपाकिस्तान बनाम ओमानशाम 7:30 बजेदुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
13 सितंबर, शनिवारबांग्लादेश बनाम श्रीलंकाशाम 7:30 बजेशेख ज़ायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी
14 सितंबर, रविवारभारत बनाम पाकिस्तानशाम 7:30 बजेदुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
15 सितंबर, सोमवारयूएई बनाम ओमानशाम 3:30 बजेशेख ज़ायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी
15 सितंबर, सोमवारश्रीलंका बनाम हॉन्ग कॉन्गशाम 7:30 बजेदुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
16 सितंबर, मंगलवारबांग्लादेश बनाम अफ़ग़ानिस्तानशाम 7:30 बजेशेख ज़ायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी
17 सितंबर, बुधवारपाकिस्तान बनाम यूएईशाम 7:30 बजेदुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
18 सितंबर, गुरुवारश्रीलंका बनाम अफ़ग़ानिस्तानशाम 7:30 बजेशेख ज़ायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी
19 सितंबर, शुक्रवारभारत बनाम ओमानशाम 7:30 बजेशेख ज़ायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी

सुपर फोर और फाइनल

तारीखमैचसमय (IST)स्थान
20 सितंबर, शनिवारग्रुप B क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप B क्वालिफायर 2शाम 7:30 बजेदुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
21 सितंबर, रविवारग्रुप A क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप A क्वालिफायर 2शाम 7:30 बजेदुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
23 सितंबर, मंगलवारग्रुप A क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप B क्वालिफायर 2शाम 7:30 बजेशेख ज़ायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी
24 सितंबर, बुधवारग्रुप B क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप A क्वालिफायर 2शाम 7:30 बजेदुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
25 सितंबर, गुरुवारग्रुप A क्वालिफायर 2 बनाम ग्रुप B क्वालिफायर 2शाम 7:30 बजेदुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
26 सितंबर, शुक्रवारग्रुप A क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप B क्वालिफायर 1शाम 7:30 बजेदुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
28 सितंबर, रविवारफ़ाइनलशाम 7:30 बजेदुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

नोट: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए अभी टीम इंडिया की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन हालिया मीडिया रिपोर्ट्स और टीम इंडिया की पिछली टी20 टीमों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए, ऊपर बताए गए खिलाड़ियों का ही चयन हो सकता है।

ये भी पढिए : एशिया कप 2025 में ऋषभ पंत की जगह लेंगे ये 2 खूंखार विकेटकीपर, गंभीर ने तय किये नाम, केएल-जुरेल लिस्ट में नहीं


Tagged:

team india kl rahul Mohammed Shami Asia Cup 2025
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत करेगा, लेकिन मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाएंगे।

संभावित टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाजों के नाम शामिल हैं, जिससे टीम की तेज गेंदबाजी मजबूत नजर आ रही है।