ईशान-राहुल-अय्यर को अंतिम मौका, नटराजन की सरप्राइज एंट्री, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 के लिए टीम इंडिया घोषित

Team India: टीम इंडिया को 2025 में साउथ अफ्रीका के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में भारतीय टीम का स्क्वाड कैसा होगा इसे लेकर आपके हर सवालों का जवाब देंगे हम इस खास खबर में...

author-image
CA Hindi Desk
New Update
ind vs sa

Team India: दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं के घर में 3-1 से टी20 सीरीज में शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया (Team India) को अगले साल साउथ अफ्रीका टीम की मेजबानी करनी है। दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली टी20 सीरीज की बात करें तो दोनों ही टीमों के लिए ये सीरीज 2026 में होने वाले टी20 विश्व की तैयारियों को मद्देनजर रखते हुए काफी अहम रहेगी। चलिए आपको बताते हैं कि टी20 सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है..

यह भी पढ़ेंः ऑक्शन में 2 बार अनसोल्ड होने के बाद चमकी डेविड वॉर्नर की किस्मत, रातों-रात इस फ्रेंचाइजी में हुए शामिल

सूर्यकुमार यादव होंगे Team India के कप्तान

surya

टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भारतीय टीम (Team India) के कप्तान है। सूर्य 2026 टी20 वर्ल्ड कप (2026 T20 World Cup) में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। जिसके चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारती की कप्तानी उन्हें ही सौंपी जाएगी। स्काई की कप्तानी में ही भारत ने अफ्रीका उन्हीं के घर में हराया था। इससे पहले सूर्य की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका जैसी टीम को टी20 सीरीज में हराया था।

इन तीन खिलाड़ियों के पास होगा आखिरी मौका

भारतीय स्क्वाड (Team India) में तीन ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा जिनके पास टी20आई में खुद की जगह पक्की करने का आखिरी मौका होगा। इसमें ईशान किशन (Ishan Kishan), केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम शामिल हैं। ये तीनों ही खिलाड़ी इस फॉर्मेट में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

लेकिन खराब फॉर्म के चलते इन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था। बोर्ड तीनों को अफ्रीका के खिलाफ एक और मौका दे सकती है, लेकिन इन्हें अपने आपको साबित करके दिखाना होगा। लेकिन अगर इस चांस पर भी ये खुद को प्रूफ नहीं कर सके तो शायद ही आगे इन्हें बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) मौका देने के बारे में सोचेगी। 

ओपनिंग पेयर को लेकर हो सकती है माथापच्ची

चयनकर्ताओं के सामने टी20 सीरीज के लिए ओपनिंग बल्लेबाजों के चयन को लेकर समस्या रहेगी। संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी बतौर ओपनर अपनी दावेदारी ठोक चुके हैं। इन सभी बल्लेबाजों ने पिछले कुछ समय में खुद को साबित भी किया है।

यहां देखें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, केएल राहुल, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, अभिषेक शर्मा।

यह भी पढ़ेंः पारस छाबड़ा की Ex गर्लफ्रेंड की बोल्डनेस पर फिसल गए मोहम्मद सिराज, प्यार में हुए गिरफ्तार, अब रचाएंगे शादी!

team india IND VS SA ISHAN KISHAN Suryakumar Yadav