आज हम आपको बताएंगे करियरअंतिम गेंद (Last ball wicket) पर विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में, जिन्होंने ये अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. किसी भी मैच को जीताने और जीते हुए मैच को हरवाने में एक गेंदबाद की अहम भूमिका होती हैं. आपने मैच के दौरान अकसर देखा भी होगा. जब खराब गेंदबाजी से मैच को हरवाया है. जिसका श्रेय बल्लेबाज को चला जाता हैं. ऐसा नहीं बॉलर जान पूछकर खराब गेंदबाजी कराके मैच को हरवा देता है. हालांकि जब किसी गेंदबाद दिन खराब हो तो उस पिछल्ले बल्लेबाज भी गेंदबाज को छक्का मार देते है. ऐसा कई मैचों में देखा गया.
टी20 फॉर्मेट में गेंदबाज भी बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजी की पिटाई लगा देता. आज की मॉर्डन क्रिकेट में गेंदबाजों को भी बल्लेबाजी की स्कील पर फोक्स करने के लिए कहा जाता है.आज हम ऐसे पांच गेंदबाजों के बारे में आपको बताएंगे, जिन्होंने अपने ऑवर की अंतिम गेंद पर विकेट निकाला है. जिसमें दो बल्लेबाज भी शामिल हैं. जिन्होंने ये कारनामा अपने नाम किया है. तो चलिए जालते हैं करियर की लास्ट गेंद पर विकेट झटकने वाले पांच गेंदबाजों के बारे में
1. मुथैया मुरलीधरन
भारतीय टीम 2010 में श्रीलंका दौरे पर थी. पहला टेस्ट मैच गॉल के मैदान पर खेला जा रहा था. मैच से पहले ही श्रीलंका के महान स्पिनर मुमुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ऐलान कर चुके थे कि ये उनके करियर का अंतिम मुकाबला होगा. जब वो ये टेस्ट मैच खेलने उतरे तब उनके नाम 792 टेस्ट विकेट थे.
वो उस समय भी दुनिया के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज थे, लेकिन सभी श्रीलंकाई फैंस उम्मीद कर रहे थे कि किसी तरह 8 विकेट और मिला जाएं ताकि 800 टेस्ट विकेट का खूबसूरत आंकड़ा देखने को मिले और मुरली की विदाई भी लाजवाब बन जाए. मुमुथैया मुरलीधरन ने अपने करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लेने में सफल रहे थें.
मुरली ने 116वें ओवर की चौथी गेंद पर प्रज्ञान ओझा को अपनी फिरकी में फंसाया और स्लिप में खड़े महेला जयवर्धने ने कैच लपक लिया. इस तरह ये रिकॉर्ड इनके खाते में जुड़ गया.
2. ग्लेन मैक्ग्रा
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाद ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) भी इस लिस्ट में शामिल हैं. ग्लेन मैक्ग्रा भी ये कारनामा अपने नाम करने में सफल रहे हैं. मैक्ग्रा ने अपने टेस्ट करियर की आखिरी गेंद पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को आउट किया है. ग्लेन मैक्ग्रा हमेशा ही अपनी सटीक लाइन लेंथ के लिए फेमस रहे हैं.
उनको खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था. वह ऑस्ट्रेलिया (australia) के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले थे. उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में कुल मिलाकर 949 विकेट अपने नाम किये हैं.
3. लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को स्लिंग मलिंगा, माली, टो क्रशर, यॉर्कर किंग, यॉर्कर किंग और न जानें कितने नामों से पुकारा जाता है. लसिथ मलिंगा अपने बॉलिंग एंक्शन को लेकर काफी चर्चाओं में रहे हैं. इनके बॉलिंग करने के एंक्शन को बच्चा बच्चा जानता हैं. वही अगर इनके करियर की अतिंम गेंद की बात की जाए तो मलिंगा ने अपने वनडे करियर की आखिरी गेंद पर बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान का विकेट चटकाया था.
लसिथ मलिंगा इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने चार गेंदों पर चार विकेट चटकाए हैं. मलिंगा ने अपने आखिरी ODI में धारदार गेंदबाजी की। उन्होंने 9.4 ओवर की गेंदबाजी में 2 मेडन फेंका और 3 विकेट झटके.
4. रिचर्ड हेडली
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज सर रिचर्ड हेडली (Richard Hadlee) क्रिकेट इतिहास के सबसे महान गेंदबाजो में से एक रहे हैं. गेंद को दोनों दिशा में स्विंग कराने की कला उन्हें भी घातक बनाती थी. हेडली टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 400 विकेट लेने वाले पहले गेदबाज थे. उन्होंने 1990 में इंग्लैंड के विरुद्ध आखिरी टेस्ट खेला, इस मैच में उन्होंने बिर्मिंघम के मैदान पर आखिरी गेंद पर विकेट लेकर अपना अन्तराष्ट्रीय करियर खत्म किया था.
हेडली ने अपनी करियर की आखिरी गेंद इंग्लैंड के डी मैल्कम को की थी, जिस पर उन्हें विकेट मिला था. उन्होंने 86 टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड के लिए 431 विकेट हासिल किए थे. उनके नाम ही सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड था, जिसे बाद में भारत के कपिल देव ने तोड़ा.
5. रॉस टेलर
अंतिम गेंद पर विकेट लेने वालो की सूची में न्यूजीलैंड के इकलौते बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Tayler) का नाम भी शामिल हैं, जिन्होने अपने करियर की अंतिम गेंद पर विकेट लेकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. रॉस टेलर बांग्लादेश (Bangladesh) के इबादत हुसैन (Ebadot Hossain) को आउट किया, जिनका कैच कप्तान टॉम लॉथम (Tom Latham) ने पकड़ा.
इसी के साथ बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास ले लिया है. रॉस टेलर क्रिकेट जगच के महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार होते हैं.