VIDEO: Lasith Malinga में अभी भी है वही धार, प्रैक्टिस में यॉर्कर से उखाड़ डाला स्टंप
Published - 21 Mar 2022, 04:59 AM

Table of Contents
Lasith Malinga: मुंबई इंडियंस की टीम में कई सालों तक तेज गेंदबाज के तौर पर खेलने वाले लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने पिछले साल खेल से संन्यास ले लिया था। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि कोच की भूमिका में पर नजर आएंगे। आपको बता दें कि, राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 15वें सीजन के लिए श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को अपना नया तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।
Lasith Malinga ने यॉर्कर से उखाड़ा स्टम्प
Lasith Malinga, he's still got it! 💗🤩#RoyalsFamily | #TATAIPL2022 | @ninety9sl pic.twitter.com/zvOVCQOsga
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 20, 2022
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2022 के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है। टीम के कई गेंदबाज, दिग्गज लसिथ मलिंगा से काफी कुछ सीखने की कोशिश करेंगे। नेट्स प्रैक्टिस के दौरान मलिंगा ने अपनी धाकड़ फॉर्म दिखाई और यॉर्कर डाल कर स्टम्प ही उड़ा दिया। प्रैक्टिस के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने लसिथ मलिंगा का गेंदबाजी करते हुए वीडियो शेयर किया है। राजस्थान रॉयल्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''लसिथ मलिंगा, उसे अभी भी विकेट मिल गया।''
Lasith Malinga हैं IPL में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
बता दें कि श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज वर्तमान में आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मलिंगा ने 122 मैचों में 170 विकेट अपने नाम किए हैं। मलिंगा उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में केवल एक फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया। आईपीएल में मलिंगा MI के लिए खेलते नजर आए थे। घातक गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस के साथ 5 आईपीएल ट्रॉफी जीती और खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
29 मार्च को SRH के खिलाफ RR करेगी सफर का आगाज
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 में अपने अभियान की शुरुआत 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगी। टीम का नेतृत्व संजू सैमसन करेंगे, जो फरवरी में मेगा नीलामी से पहले टीम द्वारा रिटेन किए गए तीन खिलाड़ियों में से एक थे। फ्रेंचाइजी ने जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल को भी अपनी टीम में लिया था।
Tagged:
lasith malingaऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर