Lasith Malinga ने अपने रिकॉर्ड टूटने पर दिया रिएक्शन, Dwayne Bravo के लिए किया खास ट्वीट

Published - 01 Apr 2022, 01:47 PM

dwayne bravo

Lasith Malinga: पिछले कुछ सालों से चेन्नई सुपर किंग्स के घातक गेंदबाज ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) का इंडियन प्रीमियर लीग में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने अपनी टीम के लिए कई विकेट चटकाए हैं। ऐसे में उन्होंने श्रीलंका नक्रिकेत टीम के तेजतर्रार गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। हाल ही में इसको लेकर लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने प्रतिक्रिया देते हुए ड्वेन ब्रावो की तारीफ की साथ ही उन्होंने ब्रावो को उनके नए रिकॉर्ड के लिए बधाई भी दी।

Lasith Malinga ने दी Dwayne Bravo को बधाई

lasith malinga

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने चेन्नई सुपर किंग्स के घातक गेंदबाज ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) की तारीफ करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। उन्होंने ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) के लिए ट्वीट करते हुए लिखा है कि "ब्रावो एक चैम्पियन गेंदबाज हैं। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने के लिए बधाई। और आगे जाना है।"

31 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मुकाबले में ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) दीपक हुड्डा का विकेट लेते के साथ ही उन्होंने लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ यह नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर में कुल 170 विकेट चटकाई हैं, वहीं वीरवार को हुए मैच में ब्रावो ने 171 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। भारतीय गेंदबाजों की इस लिस्ट में अमित मिश्रा का नाम शामिल है। मिश्रा के नाम आईपीएल में 166 विकेट हैं।

मुंबई इंडियंस के लिए खेला था अपना आईपीएल डेब्यू मैच

dwayne bravo

ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए की थी। ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा गुजरात लायंस के लिए भी खेल चुके हैं। चेन्नई की टीम ने साल 2018 और 2021 में खिताब जीता और ब्रावो ने अहम योगदान दिया। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस बार भी ब्रावो का प्रदर्शन अहम होगा।

Tagged:

lasith malinga dwayne bravo lasith malinga latest statement
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.