SA vs AUS: एक बार फिर श्रीलंकाई टीम के साथ जुड़ेंगे Lasith Malinga, इस बार मिली बड़ी जिम्मेदारी

Published - 03 Jun 2022, 06:23 AM

इस टीम के बॉलिंग कोच होंगे Lasith Malinga, जल्द होगी ऑफिशियल अनाउंसमेंट

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज Lasith Malinga क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन फिर भी वह अलग-अलग तरीकों से क्रिकेट से जुड़े रहने की कोशिश करते हैं। हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट ने जानकारी दे है कि लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को एक और बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले हफ्ते से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज के लिए 38 साल के लथिस मलिंगा कोई श्रीलंका का गेंदबाजी रणनीति कोच बनाया गया है।

Lasith Malinga को SLC ने सौंपी नई जिम्मेदारी

lasith malinga
lasith malinga

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर लथिस मलिंगा क्रिकेट से जोड़े रहने के लिए कोचिंग में उतर गए हैं। आईपीएल 2022 में मलिंगा राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों का मार्गदर्शन करते नजर आ रहे थे। उनके अंडर में रजवाड़ों के गेंदबाजों का प्रदर्शन बहुत ही शानदार नजर आया।

अब इसके बाद मलिंगा श्रीलंकाई गेंदबाजों को उनकी गेंदबाजी में धार लगाने में मदद करेंगे। वे श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टी-20 और ओडीआई सीरीज में टीम के स्ट्रेटजी बॉलिंग कोच होंगे। मलिंगा का काम श्रीलंकाई गेंदबाजी को धार देना और टीम के रणनीतिक और तकनीकी पक्ष को मजबूत करना होगा। इस बात की जानकार श्रीलंका क्रिकेट द्वारा जारी किए गए बयान से मिली। एसएलसी द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया,

"यह एक ऐसी भूमिका है जिसे मलिंगा पहले भी निभा चुके हैं। वह इसी साल फरवरी में टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान इसी भूमिका में थे। श्रीलंका को तब 5 मैचों की सीरीज में 1-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। हालांकि श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था।"

7 जून से शुरू होगी SL vs AUS सीरीज

sri lanka cricket team

अगर श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज की बात करें तो इस सीरीज का अगल 7 जून को कोलंबो में होगा। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी20 और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इन्ही के साथ 2 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का भी आयोजन हुआ है। पहला टेस्ट 29 जून से जबकि सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच गॉल में 8 जुलाई से शुरू होगा।

Tagged:

lasith malinga Lasith Malinga News SLC
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर