Lasith Malinga: श्रीलंका टीम के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा आईपीएल का हिस्सा पहले सीज़न से ही रहे हैं. आईपीएल में मलिंगा बतौर खिलाड़ी सिर्फ एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेले हैं, वो और कोई नहीं बल्कि 5 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस है. मलिंगा और मुंबई इंडियंस का रिश्ता हमेशा से ही काफी अच्छा रहा है. लेकिन, अब इस रिश्ते में थोड़ी दरार पड़ती हुई नज़र आ रही है. दरअसल आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ गए और शायद ये फैसला मुंबई को रास नहीं आ रहा है. क्या है इससे संबंधित पूरा मामला बताते हैं आपको इस रिपोर्ट के जरिए...
Lasith Malinga के फैसले से खुश नहीं मुंबई इंडियंस
आपको बता दें कि विश्व के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) आईपीएल के 15वें एडिशन से पहले राजस्थान रॉयल्स के साथ बतौर तेज़ गेंदबाज़ी कोच जुड़ गए हैं. इसी के साथ मलिंगा के इस फैसले से उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस खुश नहीं है.
इनसाइड स्पोर्ट में छपी खबर के अनुसार श्रीलंकाई दिग्गज के इस फैसले ने मुंबई इंडियंस के टीम मैनेजमेंट को चौकाया है और नाराज़ भी किया है. लेकिन, आईपीएल 2008 का खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट डायरेक्टर कुमार संगाकारा ने इन खबरों से हटकर बयान दिया है. श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान संगाकारा की माने तो मुंबई इंडियंस के कोच और श्रीलंकाई लेजेंड महेला जयवर्धने मलिंगा के आरआर से जुड़ने पर खुश हैं.
कुमार संगाकारा ने मलिंगा को लेकर दिया बयान
Want to know how @MahelaJay reacted to @ninety9sl joining our #RoyalsFamily? 👀👇 pic.twitter.com/aVZspya1MC
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 17, 2022
आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कुमार संगाकारा की एक वीडियो शेयर की है. जिसमें संगाकारा बता रहे हैं कि महेला जयवर्धने, लसिथ मलिंगा के आरआर के साथ जुड़ने पर कितने खुश हैं.
कुमार संगाकारा वीडियो में स्पष्ट करते हुए कहा रहे हैं कि,
"मुझे लगता है कि महेला जयवर्धने खुश हैं कि मलिंगा को राजस्थान रॉयल्स ने मौका दिया है. ये हमेशा से था कि मुंबई इंडियंस मलिंगा को कोचिंग स्टाफ में शामिल करने के इच्छुक होंगे लेकिन, उनकी कोचिंग यूनिट पूरी तरह से फुल थी. हम खुशकिस्मत हैं कि मलिंगा राजस्थान से जुड़े हैं."
इसके अलावा अगर मलिंगा (Lasith Malinga) के आईपीएल करियर की बात करें तो इनको आईपीएल का अच्छा तजुर्बा है. इन्होंने आईपीएल में कुल 122 मुकाबले खेले हैं. जिसमें इन्होंने 7.14 की बेहतरीन इकॉनमी से + Add New Category गेंदबाज़ी करते हुए 170 विकेट अपने नाम किए हैं. जोकि अविश्वसनीय है. इनका नाम आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज़ों में आता है. अब इनका यही अनुभव राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2022 में काफी कारगर साबित हो सकता है.