IPL 2022: लसिथ मलिंगा ने बताई RR की सबसे बड़ी ताकत, जो इस बार जिताएगी टीम को ट्रॉफी

author-image
Rahil Sayed
New Update
Lasith Malinga

Lasith Malinga: आईपीएल के पहले सीज़न का खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 में काफी ज़्यादा मज़बूत लग रही है. अगर पेपर्स पर कोई टीम आईपीएल 2022 में सबसे ज़्यादा घातक नज़र आ रही है, तो वो राजस्थान रॉयल्स ही है. टीम का कोचिंग स्टाफ भी एक से बड़े एक दिग्गज खिलाड़ियों से सजा हुआ है. हाल ही में राजस्थान ने श्रीलंका के लेजेंड गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा को बतौर तेज़ गेंदबाज़ी कोच नियुक्त किया है. ऐसे में अब मलिंगा (Lasith Malinga) ने बताया है कि राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2022 में सबसे मज़बूत पक्ष कौनसा है.

Lasith Malinga ने तेज़ गेंदबाज़ी को बताई टीम की ताकत

Lasith Malinga

आईपीएल का अच्छा अनुभव रखने वाले लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की ताकत तेज़ गेंदबाज़ी को बताया है. उनका मानना है कि स्क्वाड की तेज़ गेंदबाज़ी यूनिट में अंतरराष्ट्रीय और भारत के तेज़ गेंदबाज़ों का अच्छा मिश्रण है.लसिथ ने एक मीडिया रिलीज़ में कहा,

"मुझे लगता है कि हमारे पास बेहतरीन तेज आक्रमण है. हमारे पास ट्रेंट बोल्ट और नाथन कूल्टर नाइल जैसे अनुभवी विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनके साथ मैंने पहले काम किया है."

इसके आगे पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ ने कहा,

"इसके अलावा हमारे पास प्रसिद्ध कृष्णा और नवदीप सैनी के रूप में वास्तविक भारतीय तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने खुद को उच्च स्तर पर साबित किया है. इसके साथ अनुनय सिंह, कुलदीप सेन और कुलदीप यादव के रूप में कुछ नये चेहरे हैं.’ मलिंगा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट में मामूली अंतर वास्तव में काफी मायने रखता है और मैं यहां उनके मार्गदर्शन करने के लिये हूं ताकि वे हर तरह परिस्थितियों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें."

पिछले साल ही राजस्थान से जुड़ने का कर लिया था इरादा

Lasith Malinga

आपको बता दें कि लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) आईपीएल में बतौर खिलाड़ी सिर्फ एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेले हैं और वो है मुंबई इंडियंस. आईपीएल में उन्होंने मुंबई को अपनी गेंदबाज़ी के दम पर कई मुकाबले भी जितवाए हैं. साथ ही मलिंगा आईपीएल में सबसे ज़्यादा 170 विकेट लेने वाले भी खिलाड़ी हैं. मलिंगा के पास आईपीएल का 122 मुकाबलों का अनुभव है. साथ ही उन्होंने आईपीएल में अपना पिछला कुछ समय मुंबई इंडियंस के कोचिंग स्टाफ में भी बिताया है.

लेकिन उन्होंने 13 साल के लंबे समय बाद मुंबई इंडियंस को अलविदा कह दिया है और आईपीएल 2022 के लिए बतौर तेज़ गेंदबाज़ी कोच राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ गए हैं. लेकिन बता दें कि मलिंगा पिछले साल ही इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ जाते. इसके संदर्भ में मलिंगा ने कहा कि,

"पिछले साल कुमार संगकारा ने मुझसे पूछा था लेकिन मैं कोविड और बायो बबल के प्रतिबंधों के कारण परिवार से दूर नहीं रहना चाहता था. लेकिन इस साल श्रीलंकाई टीम के साथ काम करने के बाद मुझे लगा कि मैं अपने अनुभव से वापस खेल को कुछ दे सकता हूं."

lasith malinga rajasthan royals IPL 2022