VIDEO: "ये मेरा बल्ला तोड़ देगा यार", नेट्स में लसिथ मलिंगा की गेंदबाजी देख खौफ में आए हेटमायर

author-image
Mohit Kumar
New Update
VIDEO: "ये मेरा बल्ला तोड़ देगा यार", नेट्स में लसिथ मलिंगा की गेंदबाजी देख खौफ में आए हेटमायर

IPL 2022: श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के साथ बतौर तेज गेंदबाजी कोच जुड़े हुए हैं। उनकी कोचिंग का असर टीम के गेंदबाजो पर बखूबी नजर आ रहा है, क्योंकि रॉयल्स इस सीजन में अपने गेंदबाजों की बदोलत लगातार मैच जीतने में कामयाब हो रही है। मलिंगा राजस्थान फ्रैंचाइजी के तमाम खिलाड़ियों के साथ नेट्स में अभ्यास के दौरान कड़ी मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं, हाल ही में टीम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसका एक वीडियो भी शेयर किया गया है।

RR ने शेयर किया Lasith Malinga का वीडियो

Lasith Malinga

राजस्थान रॉयल्स के द्वारा 21 अप्रैल को ट्विटर के जरिए लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में दिग्गज गेंदबाज को टीम के धाकड़ बल्लेबाज शिमरोन हेटमायार को बिना रनअप के गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है। मलिंगा ने इस दौरान अपने अनोखे एक्शन के साथ शुरूआत में वाइड यॉर्कर डाली जो हेटमायर के बल्ले के निचले हिस्से में जाकर लगी। जिसके बाद हेटमायर कहते हुए दिख रहे हैं, “ यह शख्स क्या गेंदबाजी कर रहा है? ये मेरे बल्ले तोड़ देगा यार”।

Lasith Malinga का आईपीएल में रिकॉर्ड

Lasith Malinga

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) पहली बार आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के खेमे के साथ जुड़े हैं। इसी टीम के हेडकोच उनके हमवतन साथी खिलाड़ी कुमार संगकारा है। इससे पहले मलिंगा मुंबई इंडियंस के साथ बतौर मेंटॉर जुड़े हुए थे, आईपीएल के इतिहास में मलिंगा सबसे सफल गेंदबाजों में से एक है। उन्होंने भारतीय लीग में 122 मैच खेलते हुए 170 विकेट अपने नाम किए हैं। इन लाजवाब आंकड़ों के साथ मलिंगा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।

दिल्ली के खिलाफ अगला मैच खेलेगी राजस्थान

IPL 2022: Predicted XIs For DC vs RR

इसके साथ ही बात की जाए राजस्थान रॉयल्स के अबतक के आईपीएल 2022 में सफर की तो इस साल टीम प्लेऑफ़ में जगह बनाने और खिताब हासिल करने की प्रबल दावेदार बन चुकी है। रॉयल्स ने अभी तक 6 मैचों में 4 जीत हासिल कर ली है और पॉइंट्स टेबल में तीसरा अपने नाम किया हुआ है। उनकी इस जीत में शिमरोन हेटमायर ने शानदार प्रदर्शन किया है, उन्होंने 6 मैच में 74.33 की औसत और 179.84 की स्ट्राइक रेट 223 रन बनाए हैं। अब राजस्थान रॉयल्स 22 अप्रैल को दिल्ली के खिलाफ अपना 7वां मैच खेलने वाली है।

IPL 2022 IPL 2022 latest News IPL 2022 latest Update Lasith Malinga Latest Video Lasith Malinga News