इस टीम के बॉलिंग कोच होंगे Lasith Malinga, जल्द होगी ऑफिशियल अनाउंसमेंट

author-image
Rahil Sayed
New Update
T20 Cricket में इन 3 खिलाड़ियों ने लगातार चार गेंदों में लिए हैं 4 विकेट, 2 दिग्गज लिस्ट में शामिल

श्रीलंका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने अपने क्रिकेट करियर में खूब नाम कमाया है. उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से सबके दिल जीते हैं. उनकी गेंदबाज़ी इतनी कमाल की थी कि बड़ा सा बड़ा बल्लेबाज़ उनके आगे टिक नहीं पाता था. गेंदबाज़ी में उनकी वेरिएशन ही उनकी ताकत थी. साथ ही उनकी यॉर्कर बॉल का तो किसी बल्लेबाज़ के पास कोई जवाब नहीं था. सन्यास लेने के बाद लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के साथ कई सीज़न बतौर बॉलिंग मेंटोर के रूप में जुड़े हैं. ऐसे में अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड लसिथ को एक बड़ी ज़िम्मेदारी देने की सोच रहा है.

Lasith Malinga बनेंगे श्रीलंका के बॉलिंग कोच

lasith malinga

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड अपनी टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बतौर बॉलिंग कोच चुन सकता है. श्रीलंका मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीलंका क्रिकेट इस बात की अनाउंसमेंट जल्द ही कर सकता है.

आपको बता दें कि आगामी महीने की 11 तारीख से यानी 11 फरवरी से श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की T20 सीरीज़ खेलेगा. इस सीरीज़ की मेज़बानी ऑस्ट्रेलिया कर रहा है. वहीं इसके फ़ौरन बाद ही श्रीलंकाई टीम फरवरी के आखिरी में भारत के दौरे पर आएगा. जिसमें दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच समेत 3 T20 मुकाबलों की श्रृंखला खेली जाएगी.

हाई-प्रोफाइल कमेटी के सुझाव के बाद लिया फैसला

lasith malinga

श्रीलंका क्रिकेट ने लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को बतौर बॉलिंग कोच ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ले जाना तकरीबन फाइनल कर लिया है. हालांकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ये निर्णय हाई प्रोफाइल क्रिकेट एडवाइज़री कमेटी के प्रस्ताव के बाद ही लिया है.

लसिथ मलिंगा का बतौर बॉलिंग कोच ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना टीम के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है. उनके नेतृत्व में श्रीलंका टीम के गेंदबाज़ अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए दिखाई दे सकते हैं. ग़ौरतलब है कि ड्रेसिंग रूम में दिग्गज गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा अपने रवैये को लेकर काफी चर्चा में रहते थे, जिसके चलते श्रीलंका क्रिकेट के कुछ मेंबर ने इस निर्णय को लेकर काफी विरोध भी करा.

वहीं अगर दिग्गज के क्रिकेट करियर की बात करें तो, लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने श्रीलंका के लिए बॉलिंग करते हुए खूब नाम कमाया है और कितनी बार अपनी टीम को मुश्किल परिस्थिति में आकर विकेट निकालकर दी है. बता दें कि मलिंगा ने श्रीलंकाई टीम को 84 T20, 226 एकदिवसीय(वनडे), और 30 टेस्ट मैचों में रिप्रेजेंट किया है.जिसमें उन्होंने कुल 546 विकेट चटकाई हैं. इसके अलावा लसिथ मलिंगा की कप्तानी में श्रीलंका साल 2014 में आईसीसी T20 वर्ल्डकप भी जीती है.

lasith malinga srilanka cricket board srilanka cricket