OMG: बटलर को अपना 'दूसरा पति' मानती है, रासी वान डेर डूसन की पत्नी लारा', जानिए क्या है पूरा माजरा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Lara van der Dussen adopted Jos as her second husband

Jos Buttler: राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वान डेर डूसन की पत्नी लारा ने अपने एक बयान से क्रिकेट गलियारों में तहलका मचा दिया है। रासी वान डर डुसेन की पत्नी लारा ने इंग्लैंड के क्रिकेटर जोस बटलर (Jos Buttler) को अपना दूसरा पति बताया है। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रासी वान डर डूसेन और इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा....

आखिर क्यों Jos Buttler को डूसेन की पत्नी लारा पत्नी ने बताया अपना 'दूसरा पति'

Jos Buttler

दरअसल फैंस ने कई बार गलती से रासी वान डर डूसेन की पत्नी लारा को जोस बटलर की पत्नी समझा है। लारा को राजस्थान रॉयल्स के लिए चीयर करते हुए स्टेडियम में देखा गया है। जब भी बटलर ने इस सीजन छक्के या चौके जड़े हैं, तब लारा को कई बार कैमरे में दिखाया गया है। जिसके बाद फैंस के मन में बटलर और लारा को लेकर गलतफहमी पैदा हो गई। लारा ने अब साफ किया है कि वह दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रासी वान डर डूसेन की पत्नी हैं, न की जोस बटलर की। लारा ने राजस्थान रॉयल्स के पॉडकास्ट में कहा,

"मुझे लगता है कि मैंने अब जोस बटलर को अपने दूसरे पति के रूप में अपना लिया है। मुझे जोस बटलर की पत्नी लुईस के नाम से जाना जाता है, लेकिन मैं लुईस नहीं हूं। जोस बटलर की पत्नी का नाम लुईस है, मैं उनसे पहले नहीं मिली. लोग सोचते हैं कि मैं जोस बटलर की पत्नी हूं। मुझे निश्चित रूप से लगता है कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि मैं कई बार कैमरे के फोकस पर रही हूं।"

"मैं और धनश्री (युजवेंद्र चहल की पत्नी) खुद को राजस्थान रॉयल्स को चीयर करने से नहीं रोक पाती। और रस्सी ने आईपीएल में उतना नहीं खेला है। मैं वास्तव में जोस बटलर की पत्नी नहीं हूं, लेकिन मैं इसे अभी के लिए अपना लूंगी और उन्हें सपोर्ट करुंगी।"

ऐसा रहा है Jos Buttler का प्रदर्शन

Aakash Chopra on Jos Buttler ahead of ipl 2022 qualifier 2

अगर आईपीएल 2022 में जोस बटलर (Jos Buttler) के प्रदर्शन की बात करें तो, बटलर राजस्थान के लिए बल्ले से शानदार रहे हैं, उन्होंने 15 पारियों में 148.35 के स्ट्राइक रेट से तीन शतकों के साथ 718 रन बनाए। बटलर  ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालीफायर 1 में 56 गेंदों में 89 रन बनाए। दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में शुक्रवार राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होना है।

jos buttler IPL 2022