IND vs SA फाइनल से पहले हुआ नए नियम का ऐलान, बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले, तो गेंदबाजों को तगड़ा नुकसान

Published - 28 Jun 2024, 06:08 AM

IND vs SA फाइनल से पहले हुआ इस नए नियम का ऐलान, बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले, तो गेंदबाजों को तगड़ा नुकस...

IND vs SA: टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका ने अपनी जगह को सुनिश्चित किया. भारत दूसरी बार टी-20 विश्व कप के खिताब को जीतना चाहेगी, जबकि साउथ अफ्रीका अपने पहले खिताब को जीतने के लिए जान लगाएगी. फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा. हालांकि इस मुकाबले से पहले एक नियम में बड़ा बदलाव हुआ है. नए नियम के मुताबिक बल्लेबाज़ों को इसका खूब फायदा मिलेगा, जबकि गेंदबाज़ों को इस नियम का तगड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा.

IND vs SA मैच से पहले बदले गए नियम

  • भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA)29 जून को अपनी जान लगाने के लिए तैयार है. हालांकि इससे मुकाबले से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा ऐलान किया है.
  • बोर्ड ने लंका प्रीमियर के आगामी सीज़न के लिए एक नया नियम लाया है, जिससे बल्लेबाज़ों को फायदा मिलेगा, जबकि गेंदबाज़ों के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है.
  • लंका प्रीमियर लीग में ‘पावर ब्लास्ट ओवर’ लागू होने जा रहा है. इसे सभी टीम की पारी के 16वें और 17वें ओवर के दौरान लिया जाएगा. जिससे सभी टीम को 2 ओवर का अतिरिक्त पावर प्ले मिलेगा.
  • यानी 16वें और 17वें ओवर में बाउंड्री लाइन पर केवल 2 ही खिलाड़ी रहेंगे, जिससे बल्लेबाज़ों को रन बनाने में आसानी होगी.

कब से शुरू हो रहा है टूर्नामेंट?

  • लंका प्रीमियर लीग 2024 1 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. टूर्नामेंट के सभी मुकाबले श्रीलंका में ही खेले जाएंगे. पहला मुकाबला बी लव कैंडी और डंबुला थंडर्स के बीच खेला जाएगा.
  • टूर्नामेंट में कुल 5 टीमें हिस्सा लेंगी. टीमों की बात करें तो जाफना किंग्स, डंबुला थंडर्स, कोलंबो स्ट्राइकर्स, बी लव कैंडी और गल्ले टाइटंस शामिल हैं.

बी लव कैंडी ने जीता था आखिरी खिताब

  • लंका प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला डंबुला थंडर्स बनाम बी लव कैंडी के बीच खेला गया था. इस मैच में बीलव कैंडी ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर खिताब पर कब्ज़ा जमाया था.
  • डंबुला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के बाद 147/4 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कैंडी ने 19.5 ओवर में 151/5 रन बनाकर खिताबी मुकाबले को अपने नाम किया था.

ये भी पढ़ें: “विराट को फाइनल में देखना”, रोहित शर्मा ने इंग्लैंड को रौंदकर भरी हुंकार, कोहली पर दिया बड़ा बयान, अफ्रीका को दी चेतावनी

Tagged:

IND VS SA T20 World Cup 2024 sa vs ind