Ravindra Jadeja: टी-20 विश्व कप 2024 के बाद भारत के तीन दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास लिया था. इनमें एक नाम रवींद्र जडेजा का भी था. उन्होंने भी टी-20 प्रारूप से संन्यास की घोषणा बनाई. जडेजा ने लगातार भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कमाल किया है. हालांकि अब उनके संन्यास के बाद टीम इंडिया को कमी खलेगी. लेकिन एक खिलाड़ी है, जो उनकी जगह पर टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकता है. इस खिलाड़ी ने अपने बयान से काफी चीज़ें साफ कर दी हैं.
Ravindra Jadeja की जगह ये खिलाड़ी रेस में
- सवाल ये है कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)की जगह कौन खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बनाएगा. लेकिन दिल्ली के 27 वर्षीय ऑलराउंडर ललित यादव को लगता है कि वो अपनी जगह भारतीय टीम में देखते हैं.
- उन्होंने हाल ही में अपने एक बयान से साफ भी कर दिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए. उन्होंने कहा "मैं खुद को ऑलराउंडर की दौड़ में देखता हूं. भारत के लिए खेलना और भारतीय जर्सी पहनना मेरे दिमाग में हर दिन चलता रहता है"
- ललित के बयान से साफ हो गया कि वो कहीं न कहीं रवींद्र जडेजा की जगह भारतीय टीम में लेना चाहते हैं.
Lalit Yadav said, "I do see myself in the race for the slot of an all rounder. To play for India and don the Indian jersey plays on my mind every day". (PTI). pic.twitter.com/RXgyHDeVjB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 29, 2024
ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन
- ललित यादव फिलहाल दिल्ली प्रीमियर लीग में पुरानी दिल्ली की कमान संभाल रहे हैं. अब तक खेले गए मुकाबले में ललित का प्रदर्शन औसतन रहा है.
- उन्होंने औसतन गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया है. आईपीएल 2024 में भी उन्होंने 2 मैच में 10 रन बनाए थे. जबकि गेंदबाज़ी में उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली थी.
ऐसा रहा है करियर
- 27 साल के ललित ने अब तक दिल्ली के लिए 19 प्रथम श्रेणी मैच में 38.04 की औसत के साथ 951 रनों को अपने नाम किया है और 15 विकेट झटके हैं.
- इसके अलावा 41 लिस्ट A मैच में उन्होंने 40.30 की औसत के साथ 927 रन बनाने के अलावा 42 विकेट झटके हैं. वहीं 82 टी-20 मैच में उन्होंने 29.10 की औसत के साथ 1077 रन बनाने के साथ-साथ 53 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ को किया रिप्लेस, बने अगले हेड कोच, तो जय शाह ने वेलकम करते हुए लिखा भावुक पोस्ट