"तू बस बॉल डाल ज़्यादा से ज़्यादा चौका पड़ेगा ना", ललित यादव ने बताया आखिर कैसे करते हैं ऋषभ पंत उनको बैक

author-image
Rahil Sayed
New Update
Lalit Yadav-Rishabh Pant

Lalit Yadav: हरियाणा से आने वाले हरफनमौला खिलाड़ी ललित यादव आईपीएल में कई साल से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. डीसी ने इन पर काफी भरोसा दिखाया है और वह इस सीज़न टीम के भरोसे पर खरे भी उतरे हैं. वहीं दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत अपने खिलाड़ियों को बैक करने के लिए भी बखूबी जाने जाते हैं. ऐसे में ललित यादव (Lalit Yadav) ने खुद ऋषभ पंत से जुड़ा एक किस्सा साझा किया है जिसमें वह खिलाड़ी को बैक करते हुए नज़र आ रहे हैं.

"तू बस बॉल डाल ज़्यादा से ज़्यादा चौका पड़ेगा ना"

Lalit Yadav on Rishabh Pant

आपको बता दें कि पिछले सीज़न जब दिल्ली कैपिटल्स केकेआर के साथ खेल रही थी, तो ललित यादव (Lalit Yadav) गेंदबाज़ी करते समय सजाई गई फील्ड से खुश नहीं थे और थोड़ा बदलाव करना चाहते थे. लेकिन कप्तान ऋषभ पंत ने उनको फील्ड चेंज करने से मना कर दिया और उनको उसी फील्ड के साथ गेंदबाज़ी करने को कहा. जिसका नतीजा यह हुआ कि ललित एक ही ओवर में सुनील नरेन और इयोन मॉर्गन का विकट चटका बैठे. 25 वर्षीय ललित यादव ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत करते हुए इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा,

"पिछले साल मैनें एक ही ओवर में इयोन मॉर्गन और सुनील नरेन को आउट किया था. पंत ने जिस तरह मैदान पर फील्ड सेट किया था, उससे में सहज नहीं था. वो मेरे पास आया और कहा, तू बस बॉल डाल, ज़्यादा से ज़्यादा चौका लगेगा ना."

Lalit Yadav ने बताया आखिर कैसे मिली मॉर्गन की विकेट

Lalit Yadav-Rishabh Pant

डीसी की टीम के स्टार ऑलराउंडर ललित यादव ने आगे इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि आखिर वह कैसे मॉर्गन की विकेट लेने में सफल रहे थे. उन्होंने बताया कि पंत ने उनके लिए एक खास फील्ड तैयार की थी और उन्हें एक प्लानिंग दी थी. जिसको ललित ने फॉलो किया और उन्हें मॉर्गन का बड़ा विकेट मिल गया. ललित (Lalit Yadav) ने कहा,

"उन्होंने मेरे लिए फील्ड तैयार की थी और मुझे प्लानिंग दी थी. उन्होंने जिस तरह से मुझे बताया था, मैनें गेंदबाज़ी की और मुझे विकेट मिला. उन्होंने मुझे रिवर्स स्वीप ब्लॉक करने के लिए कहा था जिसके बाद मॉर्गन ने मुझे कवर पर शॉट मारा और कैच आउट हो गया. हालांकि मैंने उस विकेट की योजना नहीं बनाई थी. इसकी योजना ऋषभ ने बनाई थी."

इससे यह चीज़ साबित होती है कि ऋषभ पंत किस तरह से खेल को समझ रहे हैं और चला रहे हैं. पंत बहुत जल्दी गेम को समझ रहे हैं, और मेच्योर होते जा रहे हैं. विशेष रूप से पंत जिस तरह से कप्तानी कर रहे हैं उसने सबको काफी प्रभावित किया है. एक कप्तान के तौर पर भी पंत काफी जल्दी मेच्योर हुए हैंल. जो क्वालिटीज़ किसी सीनियर खिलाड़ी में नहीं दिखाई देती वो पंत में दिखाई देती है.

rishabh pant IPL 2022 Lalit Yadav