4500 करोड़ों के मालिक हैं मिस यूनिवर्स के दीवाने भगोड़े Lalit Modi, भारत से लेकर लंदन में ऐसे फैलाया अपना साम्राज्य
Published - 16 Jul 2022, 09:07 AM

Table of Contents
IPL के फाउंडर Lalit Modi मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन को डेट करने को लेकर सुर्खियों में हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भले ही मोदी को भगोड़ा घोषित किया गया हो, लेकिन इससे उनके लाइफस्टाइल में कोई फर्क नहीं पड़ा है। इस संगीन आरोप के बाद भी ललित मोदी आज की डेट में करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। फरार मोदी इस समय 4500 करोड़ रुपए के मालिक हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ललित मोदी की कमाई और बिजनेस के बारे में बताएंगे कि किस तरह से उन्होंने भारत से लेकर लंदन में अपना साम्राज्य स्थापित किया.....
ये है Lalit Modi की कमाई का जरिया
भगोड़े ललित मोदी (Lalit Modi) की कमाई का जरिया है मोदी इंटरप्राइजेज। ललित मोदी इंटरप्राइजेज के प्रेसीडेंट हैं। मोदी इंटरप्राइजेज की कुल नेटवर्थ 12 हजार करोड़ रुपए है। कंपनी एग्रो, टोबैको, पान मसाला, माउथ फ्रेशनर, कन्फेक्शनरी, रिटेल, एजुकेशन, कॉस्मेटिक, एंटरटेनमेंट और रेस्टोरेंट का बिजनेस करती है।
सिवाय भारत के अलावा, मोदी एंटरप्राइजेज का कारोबार मिडिल ईस्ट, वेस्ट अफ्रीका, साउथ-ईस्ट अफ्रीका, साउथ-ईस्ट एशिया, ईस्ट यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अमेरिका और सेंट्रल अमेरिका में फैला हुआ है। रिपोर्ट्स की माने तो मोदी (Lalit Modi) की कुल 4.5 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास 15 करोड़ की तीन फेरारी भी है।
Lalit Modi के आलीशान मेंशन के आप भी हो जाएंगे दीवाने
भारत से भागने के बाद, ललित मोदी लंदन की प्रतिष्ठित पांच मंजिला हवेली 117, स्लोएन स्ट्रीट में रहते हैं। इसी स्ट्रीट में लंदन की ब्रिटिश सरकार विराजमान है। मोदी का मेंशन 7000 स्क्वायर फुट में फैला हुआ है। मोदी के लग्जरियस मेंशन में 8 डबल बेडरूम, 7 बाथरूम, 2 गेस्ट रूम, 4 रिसेप्शन रूम, 2 किचन और एक लिफ्ट है। मोदी ने ये बंगला लीज में ले रखा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2011 में इस घर की कीमत 12 लाख रुपये थी। लंदन के एस्टेट एजेंटों का कहना है कि फिलहाल इसका किराया 20 लाख रुपये प्रतिमाह से ज्यादा होगा।
कोकीन तस्करी के मामले में भी आ चुका है Lalit Modi का नाम
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में घोटाला करने के अलावा ललित का नाम कोकीन तस्करी के केस में भी आ चुका है। 1 मार्च 1985 को ललित मोदी और उनके कॉलेज के साथी ने कोकीन की तस्करी करने की कोशिश की, जिसके बाद उन पर मारपीट की साजिश और सेकेंड डिग्री अपहरण का आरोप लगाया।
मोदी ने अपना गुनाह कबूल लिया और उनको दो साल की सजा सुनाई गई। हालांकि बाद में इसे 100 घंटे की सामुदायिक सेवा में बदल दिया गया। 1986 में मोदी ने तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए कोर्ट से भारत लौटने की इजाजत मांगी, कोर्ट ने उन्हें इजाजत देते हुए भारत में 200 घंटे सामुदायिक सेवा करने का आदेश दिया।
Lalit Modi ने दुनिया को दिया IPL का मंच
भारत की जनता भले ही ललित मोदी को भगोड़ा होने की वजह से कोसती हो, लेकिन क्रिकेट फैंस मोदी का आभारव्यक्त करते नहीं थकते। और ऐसा होना तो लाजमी है। आखिर मोदी ही वो शख्स हैं जिसने पूरी दुनिया को इंडियन प्रीमियर लीग जैसा मंच दिया है। मोदी ने बीसीसीआई को आईपीएल का आइडिया दिया और फिर इसको साल 2008 में लॉन्च किया गया। साल 2008 से 2010 तक मोदी आईपीएल के कमिश्नर रहे।
आईपीएल सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली लीग है और बड़ा सा बड़ा खिलाड़ी आईपीएल के मंच पर खेलना चाहता है। ये बात तो पूरी दुनिया जानती है कि आईपीएल मोदी का दिमाग है, लेकिन ये बात चंद ही लोग जानते हैं कि ललित ने आईपीएल से पहले 50 ओवर की एक लीग का भी आइडिया दिया था, जिसको बीसीसीआई ने खारिज कर दिया था।
आखिर क्यों Lalit Modi के नाम के आगे लगाया जाता है 'भगोड़ा'?
आईपीएल के लॉन्च होने के दो साल बाद यानी 2010 में ललित मोदी को मिसकंडक्ट, अनुशासनहीनता और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों में बीसीसीआई से बर्खास्त कर दिया गया था। जब बीसीसीआई ने जांच शुरू की तो उन्होंने मोदी को दोषी पाया और 2013 में उनपर आजीवन बैन लगा दिया। मोदी ने इन सारे आरोपों को नकारते हुए इसको राजनीति साजिश का नाम दिया।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा ललित मोदी के खिलाफ कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू करने के बाद वह 2010 में देश से लंदन भाग गए। तब से लेकर अब तक मोदी लंदन में ही अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ललित मोदी पर आईपीएल से अपने परिवार और दोस्तों को फायदा पहुंचाने का भी आरोप है।
2018 में, ईडी ने ललित मोदी और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन पर फेमा अधिनियम का उल्लंघन करने के लिए 121.56 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। यह जुर्माना दक्षिण अफ्रीका में आयोजित आईपीएल 2009 के लिए फंड ट्रांसफर करने पर लगाया गया था। ईडी ने अपने बयान में कहा था कि विदेश में पैसा ट्रांसफर करने के RBI के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया गया था।
Tagged:
Lalit Modi Lalit Modi latest newsऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर