पहले प्यार को पाने के लिए ललित मोदी की किस्मत ने दिया था साथ, मां की दोस्त से रचाई थी शादी

Published - 15 Jul 2022, 06:35 AM

पहले प्यार को पाने के लिए ललित मोदी की किस्मत ने दिया था साथ, मां की दोस्त से रचाई थी शादी

पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी (Lalit Modi) और मिस यूनिवर्स सुष्मिमा सेन (Sushmita Sen) एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इस बात की पुष्टि खुद ललित मोदी ने की है. दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. बता दें कि, जैसे ही ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर अपने प्यार को जगजाहिर किया, वैसे ही चारों ओर सनसनी सी फैल गई.

हर कोई हैरान था और तमाम फैंस ने तो उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया. ललित मोदी अपनी नए-नवेले रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. चलिए आपको ललित मोदी की पहली पत्नी की लव स्टोरी के बारे में बताते हैं. जो किसी फिल्मी पर्दे से कम नहीं है....

ललित मोदी ने मां की सहेली से ही दिल लगा बैठे

lalit modi and minal modi

ललित मोदी (Lalit Modi) आईपीएल में धांधली के चलते देश से फरार हैं. भारत सरकार ललित मोदी को लंदन से भारत लाने का भरपूर्ण प्रयास कर रही है. ललित मोदी (Lalit Modi) भले ही इन दिनों मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को डेट कर रहे हैं, लेकिन उनकी पहले भी शादी हो चुकी है.

उन्होंने पहली शादी मीनल से की थी. जो उनकी मां की सहेली बताई जाती हैं. दोनों की मुलाकात हुई. जिसके बाद ललित मोदी अपनी मां की सहेली मीनल को दिल दे बैठे, ललित मोदी और उनकी पूर्व पत्नी मीनल की उम्र में 9 साल का अंतर था.

मीनल मोदी से ऐसे हुई थी मुलाकात

lalit modi and minal modi
lalit modi and minal modi

ललित मोदी (Lalit Modi) जब विदेश में पढ़ाई करने के लिए गए, तो वहां उनकी बातचीत मां की सहेली से हुई. वो मीनल मोदी (Minal Modi) से एकतरफा प्‍यार करने लगे. ललित मोदी, मीनल को अपना दिल दे बैठे थे, जो उनसे उम्र में 9 साल बड़ी थीं. दोनों की मुलाकातों का सिलसिला सा शुरु हो गया. शुरुआत में उन्‍होंने अपनी फीलिंग का इजहार नहीं किया.

जब मीनल की शादी तय हो गई, तब ठीक पहले ललित मोदी ने उन्‍हें अपनी फीलिंग्स बताईं. उनकी बातें सुनकर मीनल काफी नराज हो गईं और उन्होंने ललित मोदी से बात करना बंद कर दिया था. मीनल ने इजराईल मूल के व्‍यापारी जैक सागरानी से शादी की.

कहते हैं ना प्यार अगर सच्चा हो, तो पूरी कायनात उसे आपसे मिलाने में जुट जाती है. इधर मीनल ने शादी तो कर ली थी, लेकिन उनकी ये शादी लंबी नहीं चलती और पारिवारिक झगड़ों के चलते दोनों अलग हो गए. ऐसे में एक बार फिर मीनल-ललित मोदी के बीच नजदीकियां बढ़ीं और साल 1991 में परिवार की रजामंदी से शादी के बंधन में बंध गए. ललित मोदी और मीनल मोदी के दो बच्चे भी हैं. जिनका नाम रुचिर मोदी और आलिया मोदी है.

मीनल ने साल 2018 में इस दुनिया को कह दिया अलविदा

ललित मोदी और मीनल सागरानी की शादी 17 अक्टूबर 1991 को मुंबई में हुई थी. मीनल को दिल्ली में सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद ये कपल मुंबई में सेटल हो गया था. कपल शुरू में पेडर रोड इलाके में केके मोदी के अपार्टमेंट में रहता था. हालांकि बाद में बच्चे होने के बाद कपल ने जुहू में मीनल के पिता का घर खरीदा था. बता दें कि, एक दशक से अधिक समय तक कैंसर से जूझने के बाद 2018 को मोदी की पहली पत्नी मीनल का निधन हो गया था.

Tagged:

Lalit Modi Lalit Modi latest news Lalit Modi Wife
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर