मोदी ने BCCI को दे डाली खुलेआम धमकी, बोले- 'अब मैं सब पर केस ठोकूंगा फिर मजा आएगा'

author-image
Shilpi Sharma
New Update
former IPL Chairman lalit Modi gave threat to bcci For case filed

Lalit Modi: भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया की सबसे अमीर बोर्ड लीग में आती है. लेकिन, अक्सर किसी न किसी विवादों में भी बीसीसीआई (BCCI) का नाम आ ही जाता है. इसी बीच ललित मोदी (Lalit Modi) ने बोर्ड को केस की धमकी दे डाली है. भले ही भारतीय बोर्ड ने उन पर लाइफ टाइम बैन लगा दिया है लेकिन, इसके बावजूद क्रिकेट गलियारों में उनकी चर्चा होती रहती है. एक दौर में बीसीसीआई के वाइस प्रेसीडेंट और IPL चेयरमैन रह चुके ललित मोदी (Lalit Modi) बोर्ड को खुलेआम धमकी दे डाली है. क्या है पूरी खबर जानिए हमारी इस रिपोर्ट के जरिए...

कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद बीसीसीआई पर भड़के पूर्व IPL चेयरमैन

 former IPL Chairman lalit Modi gave threat to BCCI

दरअसल साल 2010 की बात है जब बोर्ड ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था. इसके बाद से ही वो बॉम्बे हाईकोर्ट में बीसीसीआई के खिलाफ केस लड़ रहे थे. अब उन्हें कोर्ट से इस मामले में क्लीन चिट मिल गई है. ऐसे में उन्होंने सीधा बोर्ड पर केस ठोकने की धमकी तक दे डाली है. IPL मीडिया राइट केस में ललित मोदी को क्लीन चिट भले ही मिल गई है. लेकिन, इसके बाद भी वो शांति के मूड में नहीं दिखाई दे रहे हैं.

बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली क्लीन चिट के बाद मोदी का कहना कि इसे सत्य की जीत कहते हैं. ये लड़ाई पिछले 13 सालों से चली आ रही है. साल 2009 में BCCI ने वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप इंडिया के साथ IPL के मीडिया राइट्स की डील को रद्द करार दे दिया था. उस दौर में आईपीएल के चेयरमैन ललित मोदी (Lalit Modi) ही थे. उन पर अनुशासनहीनता, वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित गंभीर आरोप लगाए गए थे. इसके बाद बोर्ड ने 2013 में उनपर लाइफटाइम बैन भी लगा दिया था.

मैंने अकेले IPL को बनाया था- मोदी

 lalit Modi

भारतीय बोर्ड ने उनके खिलाफ जांच कमेटी भी बिठाई थी और उस समय वो इन आरोपों में संलिप्त पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें अपना देश छोड़कर ब्रिटेन में जाना पड़ा था. लेकिन, अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस पूरे मामले में उन्हें क्लीन चिट थमा दी है इसे लेकर पूर्व आईपीएल चेयरमैन ने अपनी खुशी जताई है. उन्होंने एक मशहूर वेब पोर्टल से इस बारे में बातचीत करते हुए ललित मोदी (Lalit Modi) ने कहा,

'समय बड़ा बलवान होता है. मैंने अकेले IPL को बनाया था. मैं इन चीजों की परवाह नहीं करता हूं. लेकिन, BCCI ने मुझ पर लाइफटाइम बैन लगा दिया. मैंने आर्थिक मंदी को मोदी प्रूफ बनाया था. यह मैंने अपने देश को टीवी पर दिखाने के लिए लिए मुफ्त में किया था.'

बीसीसीआई पर ब्रिटेन में ठोकूंगा केस

 lalit Modi-BCCI

इतना ही नहीं ललित मोदी (Lalit Modi) ने इस सिलसिले में आगे बात करते हुए कहा,

'दुख की बात है कि जिस चीज को मैंने बनाया और मेरी बनाई चीज पर जीने वाले लोग मेरी परछाई से इतने डरे हुए हैं कि उन्होंने मेरे बच्चों के टिकट खरीदकर मैच देखने पर भी रोक लगाई हुई है. अब मैं सब पर ब्रिटेन में केस ठोकूंगा फिर मजे देखिएगा.'

bcci Lalit Modi