भारत के पूर्व क्रिकेटर लालचंद राजपूत (Lalchand Rajput) ने जो रूट की कप्तानी छोड़ने के बात बड़ी प्रतिक्रिया दी है. जो रूट (Joe Root) ने शुक्रवार को इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. जो रूट को अपनी कप्तानी में एशेज सीरीज और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना की गई. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस लगातार हार के चलते ही उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया होगा.
Lalchand Rajput ने जो रूट की तारीफ
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने हाल ही में इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है. लगातार हार के बाद रूट ने यह फैसला लिया. जो रूट से पहले, विराट कोहली ने टीम की कमान छोड़ी थी. विराट कोहली ने भी अफ्रीका टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद टेस्ट कप्तानी के से इस्तीफा दे दिया था.
ऐसा ही कुछ जो रूट की कहानी में देखने को मिला है. जो रूट एक बढ़िया खिलाड़ी और कप्तान है. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. लेकिन, पिछले कुछ सालों से उनकी कप्तानी का ग्राफ गिरता चला जा रहा था. उनके कप्तानी छोड़ने के पीछे यही कारण रहा होगा. वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर लालचंद राजपूत (Lalchand Rajput) ने कहा कि,
"विराट कोहली ने जो भारतीय टीम के लिए किया वही काम रूट ने इंग्लैंड के लिए किया. भारत में आकर टर्निंग पिचों पर उन्होंने शतक लगाय. ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज में भी उन्होंने रन बनाए. एक कप्तान के तौर पर वो कई सालों तक रोल मॉडल रहेंगे. हालांकि हर क्रिकेटर के करियर में एक खराब दौर जरूर आता है और रूट के साथ भी वैसा ही है. जब टीम जीत हासिल नहीं करती है तो कप्तान के ऊपर ही सारी जिम्मेदारी आ जाती है"
रूट जोरदार वापसी करेंगे
जो रूट (Joe Root) ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद जोरदार वापसी कर सकते हैं. बतौर कप्तान खिलाड़ी पर काफी प्रेशर होता है. जिसकी वजह से वह मानसिक दबाव में आ जाता है. बता दें कि, जो रूट वर्तमान में इंग्लैंड की तरफ से दूसरे सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और टीम के कप्तान के रूप में उनके पास 14 शतक हैं.
जबकि सबसे टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में एलिस्टेयर कुक में टॉप पर हैं. जो रूट ने इंग्लैंड टेस्ट टीम के लिए 64 मैचों में कप्तानी की है. जिसमें 27 मैच जीते है और 26 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जिसमें 11 मैच ड्रॉ रहे हैं.