जब Lala Amarnath के ऊपर महिला दर्शकों ने बरसाए थे जेवर, आज ही के दिन खेला गया था वो एतिहासिक मैच

author-image
Amit Choudhary
New Update
Lala Amarnath

आज का दिन भारतीय क्रिकेट के सबसे सुनहरे दिनों में से एक हैं. दरअसल आज ही के दिन साल 1933 में लाला अमरनाथ (Lala Amarnath) ने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए पहला शतक लगाया था. यह शतक उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ बॉम्बे (अब मुंबई) में लगाया था. उस दिन की सबसे बात ये रही कि, जब लाला अमरनाथ (Lala Amarnath) शतकीय पारी खेलकर वापस पवेलियन लौट रहे थे, उस दौरान स्टेडियम में मौजूद कुछ महिला दर्शकों ने उनके ऊपर जेवरो की बौछार कर दी थी.

महिलाओ ने बरसाए थे जेवर

Lala Amarnath

भारतीय टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 1932 में लॉर्ड्स के मैदान पर खेली था. फिर उसके 1 साल बाद 1933 में 15 दिसम्बर से भारतीय सरजमीं पर पहला टेस्ट मैच खेला गया. मैच मुंबई (तब बॉम्बे) के जिमखाना स्टेडियम में खेला गया था और इस मैच में भारत की ओर से पहला टेस्ट शतक लाला अमरनाथ (Lala Amarnath) के बल्ले से निकला था.

भारत की ओर से डेब्यू मैच खेल रहे अमरनाथ ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों को काफी परेशान किया था. मैच के तीसरे दिन यानी कि 17 दिसंबर को अमरनाथ के बल्ले से शतक निकला था. उन्होंने 185 गेंदों पर 21 चौकों की मदद से 118 रनों की पारी खेली थी. अमरनाथ की इस पारी का भारतीय क्रिकेट पर भी गहरा प्रभाव पड़ा और आजतक इस पारी को याद किया जाता है. अमरनाथ जब आउट होकर मैदान से लौट रहे थे, तब स्टेडियम में मौजूद कुछ महिलाओं ने उनकी तरफ जेवर भी फेंके थे.

शतक के बावजूद हार नहीं टाल पाए थे लाला अमरनाथ

Lala Amarnath

भारतीय टीम के उस एतिहासिक मैच में टीम की कप्तानी सीके नायडू (CK Naydu) के हाथो में थी. जिन्होंने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. पहली पारी में भारतीय टीम महज 219 रनों पर सिमट गई थी. पहली पारी में भी भारत की ओर से बेस्ट स्कोर 38 रन लाला अमरनाथ (Lala Amarnath) ने ही बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने 438 रन बना डाले. ब्रायन वैलेन्टाइन (Bryn Vellentine) ने 136 रनों की पारी खेली थी. भारत ने जवाब में 21 रनों तक दो विकेट गंवा दिए थे. दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन कप्तान नायुडू के साथ मिलकर अमरनाथ ने पारी को संभाला.

दोनों ने 186 रनों की साझेदारी निभाई. नायुडू 67 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों के अलावा विजय मर्चेन्ट (Vijay Merchant) ने 30 रनों की पारी खेली थी. लाला अमरनाथ (Lala Amarnath) की सेंचुरी के दम पर भारत इस मैच में पारी की हार से बच गया. भारत दूसरी पारी में 258 रनों पर ऑलआउट हुआ और इंग्लैंड को जीत के लिए 40 रनों का लक्ष्य मिला. इंग्लैंड ने एक विकेट गंवाकर लक्ष्य कर मैच को नौ विकेट से अपने नाम कर लिया. लाला अमरनाथ के टेस्ट करियर का यह इकलौता शतक था. उन्होंने भारत के लिए 24 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 24.38 की औसत से 878 रन बनाए.