T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले देश से गद्दारी पर उतरा ये भारतीय दिग्गज, दुश्मन टीम में हो गया शामिल

author-image
Nishant Kumar
New Update
T20 World Cup 2024 से पहले देश से गद्दारी पर उतरा ये भारतीय दिग्गज, दुश्मन टीम का बन गया कोच

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया को जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है. आईसीसी का यह टूर्नामेंट 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के लिए भारत समेत सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियां कर रही हैं. इसी बीच टी20 के मेगा इवेंट से पहले एक प्रतिभाशाली भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा कदम उठाया है.

इस दिग्गज ने भारत छोड़कर दूसरे देश में कोचिंग देने का फैसला किया है. खास बात ये है कि इस दिग्गज की कोचिंग में टीम इंडिया 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

T20 World Cup 2024 से पहले इस टीम को कोचिंग देंगे दिग्गज

lalchand Rajput on Wriddhiman Saha Statement

दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024)से पहले जिस दिग्गज ने भारत छोड़कर दूसरे देश की कोचिंग का दामन थाम लिया. वह कोई और नहीं बल्कि बाली लाल चंद राजपूत हैं. आपको बता दें कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी लालचंद को यूएई क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया है. उनका पहला कार्य आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला होगी जो संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित की जाएगी. इसके बाद यूएई अगले महीने तीन टी20 मैचों के लिए स्कॉटलैंड की मेजबानी करेगा.

लाल चंद ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताया

Wriddhiman Saha

आपको बता दें कि लालचंद की कोचिंग में भारत ने पहली बार 2007 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) जीता था. इसके बाद मेन इन ब्लू दोबारा यह टूर्नामेंट नहीं जीत सका। लालचंद 2016-17 में टीम इंडिया के अलावा अफगानिस्तान टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं. उनके कार्यकाल के दौरान, अफगानिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा टेस्ट का दर्जा दिया गया था.

जिम्बाब्वे पुरुष टीम के साथ उनका अगला कार्यकाल 2018 से 2022 तक था. राजपूत ने जिम्बाब्वे को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (ऑस्ट्रेलिया 2022) के लिए क्वालीफाई करने में मदद की। अब वह यूएई क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए तैयार हैं.

कोच नियुक्ति के बाद लालचंद का बयान

लालचंद राजपूत ने यूएई टीम का मुख्य कोच बनने के बाद कहा कि मैं अमीरात क्रिकेट बोर्ड को इस रोमांचक भूमिका के लिए नियुक्त करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। यूएई हाल के वर्षों में मजबूत एसोसिएट सदस्यों में से एक के रूप में उभरा है और खिलाड़ियों ने वनडे और टी20 दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया है।

वर्तमान बैच असाधारण रूप से प्रतिभाशाली है और मैं उनके साथ काम करने और उनके क्रिकेट कौशल को और निखारने के लिए उत्सुक हूं। जानकारी के लिए बता दें कि लालचंद राजपूत ने टीम इंडिया के लिए 2 टेस्ट और 4 वनडे मैच खेले हैं.

ये भी पढ़ें : ‘मैं अंधा नहीं हूं… ‘ चौथे टेस्ट से पहले जब इस खिलाड़ी पर उठा सवाल तो भड़क गए कोच, सुनाई खरी-खोटी

UAE Cricket Team T20 World Cup 2024