फैक्ट चेक: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बाला जी की एक्सीडेंट में मौत, जाने सच्चाई
Published - 13 Mar 2024, 06:54 AM

Table of Contents
टीम इंडिया के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। लक्ष्मीपति बालाजी ने साल 2002 से 2010 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला, और पिछले कुछ साल से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा रहे है, इसी बीच लक्ष्मीपति बालाजी के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरे आ रहीं हैं।
लक्ष्मीपति बालाजी के एक्सीडेंट की खबरें तेजी से वायरल
चेन्नई सुपर किंग्स में गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाने वाले लक्ष्मीपति बालाजी का नाम आचानक ही बुधवार को ट्वीटर पर अचानक ट्रेंड करने लगा। ट्वीटर पर लक्ष्मीपति के एक्सीडेंट होने की खबरें तेजी के साथ वायरल हो रही थी। लेकिन अगर इस खबर की सच्चाई की बात करें तो यह खबर झूठी साबित हुई।
ट्विटर पर कैसे वायरल हो गई फर्जी खबर
बॉलीवुड इनसाइडर नाम के इस ट्वीटर अकाउंट ने एक ट्वीट किया जिसमें उसने लिखा कि लक्ष्मीपति बालाजी एक रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक काम की क्षतिग्रस्त फोटो भी लगा दी और दावा किया कि ये बालाजी की ही कार है। इसके बाद यह खबर ट्विटर पर वायरल हो गई।
इसमें कुछ लोगों ने यह भी दावा किया की अब लक्ष्मीपति बालाजी अब दुनिया में नहीं हैं, जिसके बाद लोग उनके आत्मा को शांति मिले जैसा कमेन्ट करने लगे। जब इस वायरल खबर की जांच की गई तो खबर फर्जी निकली।
इस न्यूज का वायरल टेस्ट, साबित हुई फेक न्यूज
जब इस ट्वीट की जांच की गई तो पता चला की ट्वीटर पर इंडिया कॉन्टेस्ट नाम के एक अकाउंट से सवाल पूछा गया था कि आईपीएल में सबसे पहले हैट्रिक किस गेंदबाज के नाम है, जिसका उत्तर लक्ष्मीपति बालाजी है, जिन्होंने साल 2008 में सीएसके की तरफ से खेलते हुए पंजाब के खिलाफ ली थी।
इसी बीच लक्ष्मीपति बालाजी के फर्जी खबर को शेयर कर दिया जो की तेजी से वायरल हो गया। अब जब लोग इस झूठ की सच्चाई से रूबरू हुए तो लोगों ने उस फर्जी खबर फैलाने वाले के खिलाफ एक्शन की मांग की।
बालाजी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
लक्ष्मीपति बालाजी ने अपने इंटरनेशनल करियर में 8 टेस्ट, 30 वनडे और 5 टी-20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 27 विकेट, 34 विकेट और 10 विकेट झटके। लक्ष्मीपति बालाजी में 73 मैच खेले जिसमें उन्होंने 76 विकेट झटके।
Tagged:
लक्ष्मीपति बालाजी चेन्नई सुपर किंग्स