लेडी उमरान मलिक बनी ये खूंखार महिला तेज गेंदबाज, फेंकी वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद, हैरत में बड़े-बड़े दिग्गज

Umran Malik: इंडियन प्रीमियर लीग की तरह विमेन प्रीमियर लीग भी रोमांचक होती जा रही है. WPL में भी लंबे-लंबे छक्के लग रहे हैं तो गाड़ियों के शीशे भी टूट रहे हैं. फिल्डिंग का स्तर भी आईपीएल की तरह बढ़ रहा है. 5 मार्च को भी दिल्ली और मुंबई (DCW vs MIW) के बीच खेले गए मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो न सिर्फ डब्ल्यूपीएल बल्कि महिला क्रिकेट इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ था. भारत की तरफ से जो काम आईपीएल में उमरान मलिक (Umran Malik) ने किया है और विश्व क्रिकेट में शोएब अख्तर ने किया वही एक महिला खिलाड़ी ने ने करके सभी को हैरत में डाल दिया.

Umran Malik जैसी दिखाई रफ्तार

Shabnim Ismail
Shabnim Ismail

आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए उमरान मलिक (Umran Malik) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 157 K/M की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. आईपीएल में भारत की तरफ से फेंकी ये सबसे तेज गेंद थी. 5 फरवरी को दिल्ली कैपिटल्स विमेन और मुंबई इंडियंस के बीच WPL 2024 के 12 वें मैच में मुंबई की गेंदबाज शबनीम इस्माइल (Shabnim Ismail) ने दिल्ली कैपिटल्स की पारी के दौरान तीसरे ओवर की दूसरी गेंद कप्तान मेग लेनिंग को फेंकी जिसकी स्पीड 132.1 थी. ये गेंद महिला क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद आंकी गई है. इस गेंद पर कोई रन नहीं बना.

IPL और पुरुष क्रिकेट का रिकॉर्ड

Umran Malik
Umran Malik

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड शोएब अख्तर के नाम है. शोएब ने 2003 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 की स्पीड से गेंद फेंकी थी. ये अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे तेज गेंद मानी जाती है. बात अगर IPL की करें तो इस लीग में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के शॉन टेट के नाम है. टेट ने 2011 में 157. 71 की स्पीड से IPL की सबसे तेज गेंद फेंकी थी. दूसरे नंबर पर 157.3 की स्पीड से लॉकी फर्ग्यूसन और तीसरे नंबर पर उमरान मलिक (Umran Malik) हैं.

साउथ अफ्रीका की है महिला क्रिकेट की सबसे तेज गेंदबाज

Shabnim Ismail
Shabnim Ismail

132.1 की स्पीड से गेंद फेंक महिला क्रिकेट की सबसे तेज गेंदबाज बनी शबनीम इस्माइल (Shabnim Ismail)  साउथ अफ्रीका की हैं. 35 साल की शबनीम इस्माइल साउथ अफ्रीका के लिए 1 टेस्ट, 127 वनडे और 113 टी 20 खेल चुकी हैं. टेस्ट में 3, वनडे में 191 और टी 20 में उनके नाम 123 विकेट दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- सारी जिंदगी सिर्फ टेस्ट खेलता रह जाएगा ये भारतीय खिलाड़ी, वनडे-T20 में आते ही खुल जाती है पोल

ये भी पढ़ें- स्टार्क या कमिंस नहीं, करोड़ों में बिके इस भारतीय खिलाड़ी का IPL 2024 में होगा बंटाधार, फ्रेंचाइजी ने खरीदकर गले लगा ली हार