Virat Kohli: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. जिसका कमान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथों में है. हालांकि इस सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है.
इस दौरान वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज काइल मेयर्स (Kyle Mayers) का इंटरव्यू दिया. जिसमें उनसे आईपीएल में किंग कोहली (Virat Kohli) से हुए झगड़े के बारे में पूछा. उन्होंने इस मामले पर अपनी राय रखते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी.
Kyle Mayers ने Virat Kohli के साथ हुए झगड़े पर दी प्रतिक्रिया
IPL 2023 में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच हुआ मैच जंग का मैदान बन गया था. इस झगड़े की शुरुआत नवीन उल हक से हुई थी. विराट कोहली (Virat Kohli) और नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) के बीच कुछ कहा सुनी हो गई थी. जिसकी चिंगारी पूरे मैदान पर फैल गई थी.
मैच के बाद काइल मेयर्स (Kyle Mayers) ने विराट कोहली के पास जाकर कुछ कहा था. जिसके बाद गहमा गर्मी का माहौल बन गया. बीच बचाव करने मेंटॉर गौतम गंभीर को आना पड़ा लेकिन वह खुद विराट से लड़ बैठे. इस मामले को जैसे -तैसे खत्म कराया गया. वही अब काइल मेयर्स ने इस मामले पर अपनी राय रखते हुए कहा,
आईपीएल में आपकी विराट कोहली के साथ थोड़ी नोक-झोंक हुई थी. आपका उनके एग्रेशन को लेकर आप क्या सोचते हैं?. जिस पर उन्होंने बड़ी सरलता से जवाब देते हुए कहा, हां ये अच्छा था और खेल मैदान पर ऐसी घटनाए होती रहती है. वो एग्रेशन अच्छा है, लेकिन इस दौरान लिमिट थोड़ा ज्यादा हो गई.
Rohit Sharma और Virat Kohli में किसका विकेट लेना पसंद करेंगे?
सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली मात्र एक ऐसे बल्लेबाज जिसका विकेट लेने का गेंदबाज सपना देखते हैं. क्योंकि गेंदबाद अपने विकेटों की लिस्ट में महान बल्लेबाज को विकेट हमेशा शामिल करना चाहते हैं.
जब भी किसी गेंदबाज से पूछा जाता अपका ड्रीम विकेट क्या हैं? तो अधिकांश बॉलर का जवाब विराट कोहली ही होता. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान काइल मेयर्स (Kyle Mayers) से पूछा गया कि आप विराट-रोहित में किसका विकेट लेना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा,
विराट कोहली और रोहित शर्मा में से आपका सबसे कीमती विकेट कौन सा होगा? जिस पर मेयर्स ने दिल जीतने वाला जवाब दिया कि. मेरा मानना है कोहली, क्योंकि वह तीनो प्रारूपों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है.