काइल मेयर्स ने CSK के गेंदबाज की रफ्तार का बनाया मजाक, खड़े-खड़े जड़ डाला 114 मीटर का SIX, वायरल हुआ VIDEO

Published - 27 Mar 2023, 11:14 AM

Kyle Mayers ने CSK के गेंदबाज की रफ्तार का बनाया मजाक, खड़े-खड़े जड़ डाला 114 मीटर का SIX

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचो की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा और ऐतिहासित मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया। इस मैच में कैरेबियाई टीम ने अफ्रीकी टीम के सामने निर्धारित 20 ओवरो में पहले बल्लेबाजी करते हुए 258 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। जिसे प्रोटीयाज टीम ने 7 गेंद शेष इस मैच में जीत हासिल की।

लेकिन, इस मैच में ऑलराउंडर खिलाड़ी और सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने एक ऐसा छक्का मारा जो सीधा स्टेडियम के बाहर जा गिरा। यह इस साल का सबसे सर्वश्रेष्ठ छक्का भी था। मेयर्स (Kyle Mayers) का यह शॉट इतना बेहतरीन था कि गेंदबाज और फिल्डर्स भी हक्के-बक्के रह गए। इसका अंदाजा आप खुद वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

Kyle Mayers ने मारा 114 मीटर का छक्का

No description available.

दरअसल, ऐडन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जो कि सही साबित हुआ। हालांकि, इस मुकाबले में कैरेबियाई टीम के सलामी बल्लेबाज काईल मेयर्स (Kyle Mayers) और जॉनसन चार्ल्स की शानदार शतकीय साझेदारी के बूते अफ्रीका के सामने 258 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। इस स्कोर तक पहुचाने में मेयर्स ने एक बड़ी भूमिका निभाई। इस दौरान उन्होंने एक छक्का इतना लंबा मारा जो सीधा ग्राउंड के बाहर जा गिरा। यह छक्का इतना लंबा था कि तेज गेंद सिसांदा मांगला भी देखकर हक्के-बक्के रह गए।

इस शॉट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ह। वायरल वीडियो में उन्होंने यह छक्का पहली पारी के 5वें ओवर की 3 गेंद पर जड़ा था। जो कि 114 मीटर का लंबा छक्का था। यह शॉट 2022-23 का अब तक का सबसे बड़ा छक्का है। इस मुकाबले में काइल मेयर्स (Kyle Mayers) ने 27 गेंदो में 51 रनों की ताबड़तोड पारी खेली थी। उनकी इस पारी में 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इस जौरान उनका स्ट्राइक रेट 188 का रहा।

अफ्रीका ने की ऐतिहासिक जीत दर्ज

No description available.

कैरेबियाई टीम और प्रोटियाज के बीच 26 मार्च को रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में कुल 517 रन बने। वहीं इस मैच में चौके और छक्को की बरसात भी देखने को मिली।दूसरे टी20 में कुल 37 छक्के लगे। वहीं कैरियाई के 258 रनों के लक्ष्य के बाद भी अफ्रीकी टीम ने इस पहाड़नुमा लक्ष्य को बढ़ी ही आसानी से हासिल किया। जॉनसन चार्ल्स की धुंआधार पारी पर क्विंटन डी कॉक की आतिशी भारी पड़ गई।

डी कॉक ने 43 गेंदो में अपना शतक पूरा किया। वहीं वह जीत से कुछ रन पहले ही 100 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले चार्ल्स ने मैदान के चारो तरफ चौके और छक्को की बरसात कर दी थी। उन्होंने महज 37 गेंदो में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी 118 रनों की पारी में कुल 11 गगनचुंबी छक्के और 10 चौके जड़े। हालांकि, इसके बावजूद भी मारक्रम एंड कम्पनी को 6 विकेट से रोमांचक जीत मिली। 3 मैचो की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर पहुंच चुकी है।

Tagged:

Quinton de Kock RSA vs WI West Indies tour of South Africa Kyle Mayers
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.