IND vs ENG: तीसरे टेस्ट के बीच आई एक और बुरी खबर, ये तेज गेंदबाज चोटिल होकर सालभर के लिए टीम से हुआ बाहर

Published - 17 Feb 2024, 05:19 AM

kyle-jamieson-out-of-the-team-for-a-year-due-to-injury-during-the-ind-vs-eng-3rd-test

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का रोमांच जारी है। राजकोट में तीसरे मुकाबले के लिए दोनों टीमें आमने-सामने हैं। भारतीय और इंग्लिश बल्लेबाजों का मुकाबले (IND vs ENG) में अब तक दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है। इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। क्रिकेट जगत का घातक तेज गेंदबाज गंभीर रूप से चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गया है। आइए जानते हैं कि कौन है ये गेंदबाज....

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट मैच के बीच क्रिकेट फैंस के लिए आई बुरी खबर

IND vs ENG

राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है। दरअसल, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन गंभीर रूम से चोटिल हो गए है।

इसकी वजह से उन्हें पूरे एक साल के क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा। स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते काइल जेमिसन को टीम से बाहर होना पड़ा है। बता दें कि धुरंधर गेंदबाज (Kyle Jamieson) की ये चोट उसी जगह पर लगी जहां पिछले साल उनकी सर्जरी हुई थी। कीवी गेंदबाज ने अपनी चोट के बारे में खुद जानकारी दी है। उन्होंने कहा,

"पिछले कुछ दिन मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण रहे हैं लेकिन मैं अपने साथी, परिवार, टीम के साथियों, सपोर्ट स्टाफ और मेडिकल टीम से मिले समर्थन के लिए बेहद आभारी हूं। मैं जानता हूं कि एक क्रिकेटर के रूप में इंजरी जीवन का हिस्सा हैं और इस उम्र में मुझे उम्मीद है कि मेरे पास अभी भी खेलने के कई दिन बाकी हैं।"

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

WTC फाइनल में भारत के लिए बने थे काल

Kyle Jamieson

काइल जेमिसन (Kyle Jamieson) न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम को कई मुकाबले जीताए हैं। साल 2021 में भारत के साथ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच के वह स्टार रहे थे। अविश्वसनीय गेंदबाजी कर उन्होंने कीवी टीम की झोली में जीत डाल दी थी।

काइल जेमिसन ने मैच में कुल 7 विकेट झटकाई थी। रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाजों को आउट कर उन्होंने भारत को हार की ओर धकेला। इसमें कोई शक नहीं कि काइल जेमिसन न्यूजीलैंड के दमदार गेंदबाज हैं, लेकिन चोटों के कारण वह अक्सर क्रिकेट से दूर रहते हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

Kyle Jamieson indian cricket team IND vs ENG 2024 team india Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.