IPL 2020,DCvsKXIP: पहले मैच में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेंगे केएल राहुल

Table of Contents
आईपीएल 2020 के आगाज में केवल कल ही का दिन शेष है. इसी कारण सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में तेजी से जुट गयी हैं. जिसमें अभी तक एक भी खिताब अपने नाम ना करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब भी मौजूद हैं. हालाँकि इस सीजन टीम की किस्मत बदलने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना कप्तान भी बदल दिया है. पिछले सीजन टीम की कमान अश्विन के हाथ में थी, जबकि इस वर्ष केएल राहुल कप्तानी करेंगे.
आईपीएल में केएल राहुल पहली बार किसी टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. किंग्स इलेवन पंजाब ने उनको इस नए सीजन से पहले टीम का कप्तान नियुक्त किया है. 19 सितंबर से शुरू हो रहे आइपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब को अपना पहला मैच 20 सितंबर को दुबई में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है. इस मैच में केएल राहुल किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे. ये सवाल सभी के मन में हैं.
इसी कारण आज के इस विशेष लेख में हम आपको बताएँगे कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2020 के पहले मैच तथा अपने पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतर सकती है. तो चलिए उन 11 खिलाड़ियों पर चर्चा करते हैं.
1, क्रिस गेल
क्रिस गेल अपने बल्ले से किसी भी मैच का रूख बदल सकते हैं। ऐसे में गेल के टीम में होने से विरोधी टीम पर हमेशा दबाव बना रहता है। विरोधी टीम को डराने के लिए सिर्फ उनका नाम ही काफी है. इसके अलावा ड्रेसिंग रूम में काफी सकरात्मक माहौल रहता है. गेल बल्ले से ही नहीं अपनी गेंदबाजी से कई बार कमाल दिखा चुके हैं. इसलिए किंग्स इलेवन ने उन्हें दूसरी बार अपनी टीम में रिटेन किया है.
इसी कारण आईपीएल 2020 के अपने पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम क्रिस गेल के साथ जरुर जाएगी. यदि गेल का बल्ला चला तो वह अपनी टीम को अकेले दम भी जितवा सकते हैं.
2, केएल राहुल
भारतीय टीम के शानदार खिलाड़ी केएल राहुल को इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान भी बनाया गया है. इसका कारण है उनका पिछले दो सालों में शानदार प्रदर्शन. केएल पहली बार आईपीएल में बतौर कप्तान मैदान पर उतरने वाले हैं. जिसे देखने के लिए क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. केएल को इस आईपीएल सीजन में पहले से भी अच्छा प्रादर्शन करने का दबाव होगा.
भले ही अब तक पिछले 12 सीजनों में पंजाब की टीम ने एक भी टाइटल अपने नाम नहीं किया है, मगर अब इस सीजन केएल की कप्तानी से फैंस को काफी उम्मीदें हैं. यदि राहुल का बल्ला चलता है तो ये बिलकुल मुमकिन हो सकता है.
3, मयंक अग्रवाल
भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल से इस वर्ष टीम को बहुत उम्मीदें. इस खिलाड़ी ने बड़े स्तर पर खुद को अच्छे बल्लेबाज के रूप में भले ही साबित कर दिया है. हालाँकि आईपीएल में अभी तक मयंक ऐसा करने में सफल नहीं रहे हैं.
इस सीजन उन्हें टीम को कुछ अहम मैच में जीत दिलाकर इस आईपीएल धमाल मचाते हुए देखा जा सकता है. ये दिल्ली के खिलाफ पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के नंबर 3 बल्लेबाज होंगे.
4, सरफराज खान
मुंबई के युवा बल्लेबाज सरफराज खान इस वक्त अपने करियर के शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. आईपीएल के 13वें संस्करण के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा टीम में रिटेन नहीं किए जाने के बाद से उनका बल्ला जमकर बोल रहा है. वे ना सिर्फ रन बना रहे हैं बल्कि चौके-छक्के की भी बरसात कर रहे हैं.
हालही में घरेलू क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था. ऐसे में इस खिलाड़ी का पहले मैच में होना लगभग तय है.
5, निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक निकोलस पूरन को साल 2019 की आईपीएल नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने 4.2 करोड़ की राशि के साथ टीम में शामिल किया था. निकोलस पूरन मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बनाने की काबिलियत रखते हैं और आसानी से बड़े-बड़े छक्के लगा सकते हैं.
उन्होंने पिछले सीजन 157 के प्रभावी स्ट्राइक रेट से रन बनाये थे. पूरन विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. इसी कारण इस खिलाड़ी का नंबर 5 पर खेलना भी तय माना जा रहा है.
6, जेम्स निशम
आईपीएल 2020 में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम को आईपीएल 2020 के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपने साथ जोड़ा है. दरअसल जेम्स नीशम को आईपीएल 2020 के ऑक्शन में पंजाब ने 50 लाख रूपये में खरीदकर टीम में शामिल किया था. अबतक नीशम ने करियर में 12 टेस्ट, 63 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.
जेम्स नीशम से इस साल टीम को बहुत ज्यादा उम्मीदें होंगी. क्वारंटीन पीरियड के कारण ग्लेन मैक्सवेल की अनुपस्थिति में जेम्स नीशम का पहले मैच में जगह मिलना बिलकुल तय है.
7, कृष्णप्पा गौतम
शानदार युवा स्पिनर कृष्णप्पा गौतम अपने स्पिन के जाल में बड़े से बड़े खिलाड़ी को फंसाने की काबिलियत रखते हैं. पंजाब ने साल 2020 में गौतम को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड के जरिये अपनी टीम में शामिल किया था. इस साल टीम के पास अश्विन नहीं है. इसलिए स्पिन विभाग में गौतम पर ज्यादा जिम्मेदारी होगी.
यही नहीं गौतम गेंद के साथ साथ बल्ले से भी टीम को जीताने की काबिलियत रखते हैं और ऐसे में गौतम के ऊपर इस बार ज्यादा दारोमदार होगा और वह भी अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. ऐसे में गौतम हमें किंग्स इलेवन पंजाब के लिए उनकी शुरुआती प्लेइंग XI का हिस्सा बनते हुए दिख सकते हैं.
8, रवि विश्नोई
भारतीय अंडर-19 टीम के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने इस वर्ल्ड कप के दौरान शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने 6 मैचों में 17 विकेट झटके. रवि बिश्नोई का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 रन देकर 4 विकेट था जो उन्होंने जापान के खिलाफ किया था. रवि बिश्नोई ने इस वर्ल्ड कप के दौरान तीन मैचों में 4-4 विकेट झटके थे. यही नहीं बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल मैच में रवि बिश्नोई ने जिस तरह से गेंदबाजी की उसे देखकर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम बहुत खुश हुई होगी.
मालूम हो कि रवि बिश्नोई इस साल यानि आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलेंगे. पंजाब के पास मुजीब उर रहमान के अतरिक्त सिर्फ एक ही लेग स्पिनर है और वो रवि विश्नोई हैं. ऐसे में विश्नोई के प्रदर्शन को देखते हुए उनका पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना तय है.
9, ईशान पोरेल
बंगाल के तेज गेंदबाज ईशान पोरेल ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था. इसके बाद उन्होंने लगातार घरेलू क्रिकेट में शनदार प्रदर्शन किया है. चौंकाने वाली बात यह है कि वे आईपीएल में लगातार 2 वर्षों से अनसोल्ड रह रहे थे. लेकिन आखिरकार उन्हें उनकी मेहनत का फल मिला और उन्हें इस बार पंजाब की टीम में शामिल किया गया.
ईशान इस समय न्यूजीलैंड ए के खिलाफ इंडिया ए से खेलने में व्यस्त हैं. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपने पुराने तेज गेंदबाज अंकित राजपूत को रिलीज कर दिया है ऐसे में मोहम्मद शमी के साथ ईशान पोरेल को भी पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना तय माना जा रहा है.
10, मुजीब उर रहमान
अफगानिस्तान टीम के स्पिनर मुजीब उर रहमान अपने साथी खिलाड़ी राशिद खान की ही तरह अपने स्पिन के जाल में बड़े से बड़े खिलाड़ी को फंसाने की काबिलियत रखते हैं. पंजाब ने साल 2019 में मुजीब को इतना मौका नहीं दिया था और उसका बड़ा कारण टीम में आर अश्विन का होना था.
इस साल टीम के पास अश्विन नहीं है और ऐसे में मुजीब के ऊपर इस बार ज्यादा दारोमदार होगा और वह भी अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. इस खिलाड़ी की सबसे ख़ास बात यह है कि वह पावरप्ले में भी ओवर डालने में सक्षम हैं. ऐसे में मुजीब हमें किंग्स इलेवन पंजाब के लिए उनकी शुरुआती मैच की प्लेइंग XI का हिस्सा बनते हुए दिख सकते हैं.
11, मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी इस टीम के मुख्य तेज गेंदबाज हैं. इसी कारण गेंदबाजी के क्षेत्र में इस खिलाड़ी पर इस सीजन सबसे ज्यादा दबाव रहने वाला है. हालाँकि यह खिलाड़ी दबाव सोखने में माहिर है. शमी ने पिछले कुछ सालों में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए शानदार काम किया है. इसी कारण मोहम्मद शमी इस टीम की प्लेइंग इलेवन में जरूर होंगे.