Kusal Mendis: विश्व कप 2023 में श्रीलंका ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया. इस टूर्नामेंट में श्रीलंका ने 9 में से सिर्फ 2 मैच जीते. जबकि 7 मुकाबलों में करी हार का सामना करना पड़ा. जिसकी वजह से लंका को बिना सेमीफाइनल खेने ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
इस दौरान कप्तान कुसल मेंंडिस (Kusal Mendis) का एक बयान काफी चर्चा का विषय बना था. जो कि उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पर दिया था. वहीं अब कुसल मेंंडिस ने अपने उस बयान मांफी मांगते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी.
Kusal Mendis ने विराट कोहली से मांगी माफी
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 49वां शतक बनाकर इतिहास रच दिया. विराट ने इस शतकीय पारी के बाद सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली थी. जिसके बाद उन्हें विश्व भर से शुभकामनाएं दी जा रही थी. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुसल मेंंडिस (Kusal Mendis) को विराट के शतक के बारे में बताया गया और उनसे पूछा गया था क्या आप विराट की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देना चाहेंगे.
जिसके बाद मेंंडिस ने कहा कि कौन हैं विराट कोहली और मैं क्यूं उन्हें बधाई दूं. जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. वहीं अब इस मामले पर उनका लेटेस्ट बयान सामने आया हैं जिसमें उन्होंने अपना खेद प्रकट करते हुए कहा,
"प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुझे नहीं पता था कि कोहली ने अपना 49वां शतक बनाया है, जब पत्रकार ने अचानक पूछा, मुझे नहीं पता कि क्या कहना है और मुझे सवाल भी समझ में नहीं आया - 49 शतक बनाना आसान नहीं है - मैंने जो कहा गलत था, मुझे इसका अहसास हो रहा है''.
Kusal Mendis said "During the press conference, I wasnt aware that Kohli scored his 49th Hundred, when journalist suddenly asked, I don't know what to say & I didint understand the question as well - scoring 49 hundreds is not easy - what I said was wrong, I am feeling for it".… pic.twitter.com/l2SGBWcn6d
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 12, 2023
इस वजह से मांगी माफी
श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने कोहली के 49वें शतक पर अजीबो गरीब रिएक्शन दिया था. मेंडिस से जब बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने पूछा कि क्या वो कोहली को उनके 49वें शतक पर बधाई देना चाहेंगे. तो इस पर मेंडिस ने कहा, "मैं उन्हें क्यों बधाई दूंगा?” इसके बाद हो हंसने लगे. उनके इस जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हो गया.
https://twitter.com/GemsOfCrickett/status/1721153686494405005
यह भी पढ़े: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया, भुवनेश्वर-पंत समेत इन 5 खिलाड़ियों की वापसी!