विराट कोहली की बेइज्जती करने वाले कुसल मेंडिस ने लिया यू-टर्न, सरेआम मांगी माफी, बताई गलती की बड़ी वजह

Published - 12 Nov 2023, 09:30 AM

Virat Kohli की बेइज्जती करने वाले Kusal Mendis ने लिया यू-टर्न, सरेआम मांगी माफी, बताई गलती की बड़ी व...

Kusal Mendis: विश्व कप 2023 में श्रीलंका ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया. इस टूर्नामेंट में श्रीलंका ने 9 में से सिर्फ 2 मैच जीते. जबकि 7 मुकाबलों में करी हार का सामना करना पड़ा. जिसकी वजह से लंका को बिना सेमीफाइनल खेने ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

इस दौरान कप्तान कुसल मेंंडिस (Kusal Mendis) का एक बयान काफी चर्चा का विषय बना था. जो कि उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पर दिया था. वहीं अब कुसल मेंंडिस ने अपने उस बयान मांफी मांगते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी.

Kusal Mendis ने विराट कोहली से मांगी माफी

Kusal Mendis

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 49वां शतक बनाकर इतिहास रच दिया. विराट ने इस शतकीय पारी के बाद सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली थी. जिसके बाद उन्हें विश्व भर से शुभकामनाएं दी जा रही थी. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुसल मेंंडिस (Kusal Mendis) को विराट के शतक के बारे में बताया गया और उनसे पूछा गया था क्या आप विराट की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देना चाहेंगे.

जिसके बाद मेंंडिस ने कहा कि कौन हैं विराट कोहली और मैं क्यूं उन्हें बधाई दूं. जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. वहीं अब इस मामले पर उनका लेटेस्ट बयान सामने आया हैं जिसमें उन्होंने अपना खेद प्रकट करते हुए कहा,

"प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुझे नहीं पता था कि कोहली ने अपना 49वां शतक बनाया है, जब पत्रकार ने अचानक पूछा, मुझे नहीं पता कि क्या कहना है और मुझे सवाल भी समझ में नहीं आया - 49 शतक बनाना आसान नहीं है - मैंने जो कहा गलत था, मुझे इसका अहसास हो रहा है''.

इस वजह से मांगी माफी

Kusal Mendis of Sri Lanka speaks during a press conference prior to the ICC Men's Cricket World Cup India 2023 Ban (Photo by Matt Roberts-ICC/ICC via Getty Images)

श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने कोहली के 49वें शतक पर अजीबो गरीब रिएक्शन दिया था. मेंडिस से जब बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने पूछा कि क्या वो कोहली को उनके 49वें शतक पर बधाई देना चाहेंगे. तो इस पर मेंडिस ने कहा, "मैं उन्हें क्यों बधाई दूंगा?” इसके बाद हो हंसने लगे. उनके इस जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हो गया.

https://twitter.com/GemsOfCrickett/status/1721153686494405005

यह भी पढ़े: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया, भुवनेश्वर-पंत समेत इन 5 खिलाड़ियों की वापसी!

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर