IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें सीजन यानी IPL 2024 के लिए दुबई में 19 दिसंबर को नीलामी का आयोजन किया गया. नीलामी में कई देशी और विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर धन वर्षा हुई. कई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों ने नीलामी में करोड़ों रुपये बटोरे लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने एक ऐसे बल्लेबाज को नहीं खरीदा जो पहली ही गेंद से गेंदबाजों पर टूट पड़ता है और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag), रोहित शर्मा की तरह धुलाई करता है.
IPL 2024 Auction: इस टीम के साथ जुड़े कुशाल मेंडिस
हम बात कर रहे हैं श्रीलंका के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज कुशाल मेंडिस (Kusal Mendis) की. वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) जैसा तूफानी अंदाज रखने वाले मेंडिस ने आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) में अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा था. लेकिन इतनी कम राशि के बावजूद किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर बोली नहीं लगाई और वे अनसोल्ड रहे.
IPL में डेब्यू के लिए करना होगा इंतजार
कुशाल मेंडिस (Kusal Mendis) लंका प्रीमियर लीग सहित कई लीग में खेलते हैं लेकिन इस 28 वर्षीय बल्लेबाज ने अभी तक IPL में अपना डेब्यू नहीं किया है. नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद IPL में डेब्यू का उनका इंतजार और बढ़ गया है. अब कम से कम उन्हें एक साल तक तो इंतजार करना होगा. मेंडिस के लिए नीलामी हैरान करने वाली इसलिए भी रही कि समीर रिजवी, शुभम दुबे और कुशाग्र जैसे अनकैप्ड खिलाड़ी जहां करोड़ों में बिके वहीं उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला.
टी 20 करियर पर एक नजर
दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज कुशाल मेंडिस (Kusal Mendis) ने श्रीलंका के लिए 55 टी 20 मैच खेले हैं जिसकी 55 पारियों में 12 अर्धशतक लगाते हुए 1270 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 79 रहा है जबकि स्ट्राइक रेट 133 से उपर है जो काफी अहम है. मेंडिस 55 मैचों में 59 छक्के लगा चुके हैं. वहीं लीग क्रिकेट में मेंडिस 126 मैच खेल चुके हैं 28 अर्धशतक लगाते हुए उनके नाम 3439 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135 रहा है.
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने जिसका करियर खत्म करने में नहीं छोड़ी कसर, उसी ने दक्षिण अफ्रीका की तोड़ी कमर, विदेशी धरती पर काटा बवाल
ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी था मुंबई इंडियंस का अगला कप्तान बनने का असली हकदार