ये 3 श्रीलंकाई तोड़ सकते हैं गौतम गंभीर का घमंड, भारत को 1 मैच जीतना भी होगा मुश्किल, धोनी का चेला लिस्ट में शामिल

author-image
Nishant Kumar
New Update
ये 3 श्रीलंकाई तोड़ सकते हैं Gautam Gambhir का घमंड, भारत को 1 मैच जीतना भी होगा मुश्किल, धोनी का चेला लिस्ट में शामिल

Gautam Gambhir : भारत और श्रीलंका के बीच सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज शुरू होने वाली है। दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। बतौर कोच गौतम गंभीर की टीम इंडिया के साथ यह पहली सीरीज है, इसलिए वह हर हाल में जीत के साथ अपने कोचिंग करियर की शुरुआत करना चाहेंगे।

लेकिन उनका यह सपना टूट सकता है। क्योंकि श्रीलंका की टीम में तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो सीरीज तो दूर, भारत को अपनी धरती पर एक भी मैच नहीं जीतने देंगे। ऐसे में टीम इंडिया को हर हाल में इन तीन खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Gautam Gambhir के लिए चुनौती बनेंगे ये 3 खिलाड़ी

कुसल मेंडिस

भारत बनाम श्रीलंका सीरीज जीत में वैसे तो सभी खिलाड़ी रोड़ा बनेंगे। लेकिन सबसे ज्यादा जीत में रोड़ा विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस बन सकते हैं। इसकी वजह उनका हालिया शानदार प्रदर्शन है। आपको बता दें कि कुसल अपनी शानदार फॉर्म में हैं और गेंदबाजों को परेशान कर रहे हैं।

ऐसे में अगर गौतम गंभीर(Gautam Gambhir ) को पहली सीरीज जीतनी है तो उन्हें विकेटकीपर को रास्ते में आउट करने का कोई रास्ता निकालना होगा। अगर उनके हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो पिछले चार मैचों में उनके बल्ले से 72*, 105*, 46 और हाल ही में खत्म हुए आईपीएल सीजन में 17 रनों की पारी देखने को मिली थी।

दासुन शनाका

सिर्फ कुसल मेंडिस ही नहीं बल्कि श्रीलंका के पूर्व कप्तान दासुन शनाका भी टीम इंडिया की जीत में रोड़ा बन सकते हैं। उनका हालिया ऑलराउंडर प्रदर्शन काफी अच्छा है, जो टीम इंडिया को मैच जीतने से रोक सकता है। इसलिए कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को शनाका के लिए भी एक अच्छी योजना तैयार करनी होगी।

नहीं तो पता नहीं चलेगा कि वह कब भारत के हाथ से मैच छीन लेंगे। अगर उनके हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने हाल ही में लंका प्रीमियर लीग में 10 मैचों में 13 विकेट लिए हैं और बल्ले से 99 रन बनाए हैं।

मथीशा पथिराना

मथीशा पथिराना कुसल मेंडिस और दासुन शनाका से भी टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा बनने जा रहे हैं। क्योंकि इस समय गेंदबाज काफी खतरनाक फॉर्म में है। उनका हालिया प्रदर्शन भी शानदार है। ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) को मथीशा की गेंदबाजी को कड़ी चुनौती देनी होगी।

अगर ऐसा नहीं हुआ तो पता नहीं चलेगा कि वह कब भारत की बल्लेबाजी की कमर तोड़ देंगे। अगर मथीशा के हालिया रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने लंका प्रीमियर लीग में 9 मैचों में 15 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें : चेतेश्वर पुजारा ने अचानक उठाया बड़ा कदम, 2 करोड़ में इस देश के लिए टेस्ट और वनडे खेलने का किया फैसला

Gautam Gambhir kusal mendis dasun shanaka IND vs SL Matheesha Pathirana