श्रीलंका में आया दूसरा धोनी, बिना देखे स्टंप पर दे मारी गेंद, हैरतअंगेज RUN-OUT का VIDEO हुआ वायरल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
श्रीलंका में आया दूसरा MS Dhoni, बिना देखे स्टंप पर दे मारी गेंद, हैरतअंगेज RUN-OUT का VIDEO हुआ वायरल

MS Dhoni: एक दौर था जब भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाजो की चर्चा बहुत ज्यादा नहीं हुआ करती थी. इसकी दो वजहें थी. पहली भारतीय विकेटकीपर विकेट के पीछे बहुत ज्यादा फुर्तीले नहीं हुआ करते थे और दूसरा वे तगड़े बल्लेबाज नहीं हुआ करते थे. इसके बाद दौर आया महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का. धोनी न सिर्फ भारतीय विकेटकीपिंग इतिहास को बदला बल्कि दुनिया में खुद को एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में स्थापित करते हुए लाखों युवा विकेटकीपर बल्लेबाजों के आदर्श बन गए.

मौजूदा दौर में दुनियाभर के विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी (MS Dhoni) बनना चाहते हैं. लंका प्रीमियर लीग की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें विकेटकीपर कुशाल मेंडिस धोनी की तरह ही एक्शन करते हुए दिखते हैं. आईए वीडियो पर नजर डालते हैं...

एक पल के याद आए धोनी

MS Dhoni MS Dhoni

लंका प्रीमियर लीग में 11 अगस्त को गाले टाइटंस और दांबुला जियांट्स के बीच मुकाबला खेला गया. दांबुला जियांट्स की कप्तानी श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुशाल मेंडिस (Kusal Mendis) कर रहे हैं. मैच के दौरान गाले टाइटंस की पारी के 20 वें ओवर की पहली गेंद पर सदीरा समरविक्रमा के थ्रो पर बल्लेबाज लाहिरु समाराकून को जिस तरह कुशाल मेंडिस ने आउट किया उसे देखते हुए धोनी (MS Dhoni) की याद आ गई.

बिना दिखे उड़ाई गिल्ली

Kusal Mendis Kusal Mendis

20 वें ओवर की पहली गेंद पर बाएं हाथ के बल्लेबाज लाहिरु समाराकून ने बिनुरा फर्नांडो की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला. पहला रन तो वे आसानी से भाग गए लेकिन दूसरा रन पूरा करने के लिए वे क्रीज में पहुँचते तबतक कुशाल मेंडिस (Kusal Mendis) विकेट उड़ा चुके थे. कुशाल मेंडिस ने सदीरा समरविक्रमा के थ्रो को पकड़ा और बिना देखे विकेट की तरफ थ्रो करते हुए बल्लेबाज को रन आउट कर दिया. क्रिकेट में ये चलन महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) लेकर आए हैं जिसे कॉपी करने की कोशिस दुनिया के हर विकेटकीपर कर रहे हैं.

7 विकेट से जीती दांबुला

LPL 2023 LPL 2023

बात मैच की करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए गाले टाइटंस ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए थे. इसके जवाब में दांबुला जियांट्स ने 17.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीता. दांबुला जियांट्स के लिए नाबाद 70 रनों की पारी खेलने वाले अविष्का फर्नांडो प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, 36 साल के इस खिलाड़ी को सेलेक्टर्स ने सौंपी कप्तानी

MS Dhoni kusal mendis LPL 2023