कुसल मेंडिस ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती, बिजली की रफ्तार से जाती गेंद को एक हाथ से लपका, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Rahil Sayed
New Update
Kusal Mendis-nam vs sl-icc t20 wc 2022

Kusal Mendis: ऑस्ट्रेलिया में आज यानि 16 अक्टूबर से आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 का आगाज़ हो गया है. श्रीलंका और नामिबिया के बीच विश्वकप का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी हद तक सही भी साबित हुआ.

नामिबिया निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन सक्रेबबोर्ड पर लगा पाई. वहीं नामिबिया की पारी के दौरान श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने हवा में उड़ते हुए इतना ज़बरदस्त कैच लपका की, वह अब सुर्ख़ियों में है.

Kusal Mendis ने हवा में उड़कर पकड़ा गज़ब का कैच

Kusal Mendis

दरअसल, नामिबिया की पारी का पांचवा ओवर श्रीलंका के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ चमीका करुणारत्ने डाल रहे थे. उनके ओवर की पांचवी गेंद पर बायें हाथ के बल्लेबाज़ निकोल लोफ्टी एटन स्ट्राइक पर थे. जिन्होंने चमीका की बाहर की तरफ निकलती हुई गेंद कि ड्राइव करने की कोशिश की. जिसको वह सही तरह से टाइम नहीं कर पाए.

जिसके चलते गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) से दूर जाने लगी. हालांकि कुसल ने ऐसा होने नहीं दिया और उनसे दूर जाती हुई गेंद को डाइव मारकर एक हाथ से पकड़ लिया और निकोल लोफ्टी एटन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. कैच लपकते समय मेंडिस पूरी तरह से हवा में थे.

नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से दी मात

SL vs NAM: ICC T20 WC 2022

इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो नामीबिया ने अपने पहले ही टी20 विश्वकप 2022 के मैच में श्रीलंका को 55 रनों से मात दे दी है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नामीबिया ने श्रीलंका के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा है. जिसमें जैन फ्रायलिंक ने 44 और जेजे स्मित ने 31 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल अहम भूमिका निभाई है. वहीं प्रमोद मदुषण 2 विकेट लेकर श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे.

इसके अलावा बात करें दूसरी पारी की तो, श्रीलंका अच्छी शुरुआत करने में पूरी तरह से नाकाम रही. टीम ने अपने दोनों ओपनर खिलाड़ी पॉवरप्ले के अंदर-अंदर ही खो दिए. अंत में श्रीलंका के लिए विकेटों के पतन ने थमने का नाम नहीं लिया और पूरी टीम अपने निर्धारित 20 ओवर खेले बिना ही सिर्फ 108 रनों पर सिमट कर रह गई.

kusal mendis ICC T20 World Cup 2022 ICC T20 WC 2022 SL vs NAM