7 फरवरी 1999 की दिन शायद ही कोई भारतीय क्रिकेट फैन भूल सके। जब भारत दौरे पर आई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ फिरोज शाह कोटला (अरुण जेटली स्टेडियम) पर खेले गए मैदान पर दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने सिर्फ एक पारी में 10 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया था। बीसीसीआई ने जब कुंबले को टैग करते हुए उनकी ऐतिहासिक गेंदबाजी का वीडियो शेयर किया, तो गौतम गंभीर ने भी अपनी प्रतिक्रिया प्रकट की।
पाकिस्तान से जीतने के लिए बनाने थे 420 रन
पाकिस्तान की टीम 1999 में भारत दौरे पर आई थी। जहां, दिल्ली में चिर प्रतिद्वंदी टीम के खिलाफ खेले इस मैच को जीतने के लिए पाकिस्तान की टीम को 420 रन बनाने थे। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अनवर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर रहे थे।
भारतीय गेंदबाजों को कड़कड़ाती ठंड में भी पसीना आ रहा था। पहले विकेट के लिए शाहिद अफरीदी और सईद अनवर के बीच शतकीय साझेदारी हो गई थी। दोनों बल्लेबाज कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे, उस पल ऐसा था कि सभी को लग रहा था कि भारत के हाथ से मैच फिसल रहा है। लेकिन उसके बाद फिरोजशाह कोटला मैदान पर जो हुआ वह इतिहास बन गया।
अनिल कुंबले ने लिए थे 10 विकेट
भारत को उस मुश्किल परिस्थितियों से निकालते हुए भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर अनिल कुंबले ने एक पारी में 10 विकेट झटके थे। पहले विकेट के रूप में कुंबले ने 26वें ओवर में शाहिद आफरीदी को आउट कर दिया उसके बाद 128 रन आते-आते पाकिस्तान के 6 विकेट पवेलियन में थे। कुंबले की विकेटकाऊ गेंदबाजी के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज बेबस से दिखने लगे थे।
61 वें ओवर में अनिल कुंबले ने वसीम अकरम के रूप में अपना 10वां विकेट झटका और इसी के साथ इतिहास रच दिया और कुंबले विश्व के दूसरे गेंदबाज बन गए जिन्होंने एक ही पारी में 10 विकेट चटकाए।
गौतम गंभीर ने बताया सर्वश्रेष्ठ मैच
The greatest match winner India ?? ever had! Take a bow ?♂️ legend! @anilkumble1074 https://t.co/rNnU637Mz5
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) February 7, 2021
भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर अनिल कुंबले द्वारा लिए एक ही पारी में 10 विकेट झटकने के साथ ही वह मैच यादगार बन गया। इस मैच की वीडियो शेयर करते हुए बीसीसीआई ने अनिल कुंबले की गेंदबाजी को याद किया। इसपर कई खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसमें से एक था गौतम गंभीर।
गंभीर ने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा- भारत के सबसे मैच विनिंग प्लेयर में से एक। हमारा अभिवादन स्वीकार करें दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले।