“मेरे पास इन सबके लिए वक्त नहीं..” RR की हार के बाद फूटा कुमार संगकारा का गुस्सा, कोचिंग पद को लेकर कह दी ऐसी बात

author-image
Alsaba Zaya
New Update
kumar-sangakkara-said-i-dont-have-a-time-for-become-team-india-head-coach

Kumar Sangakkara: विश्व कप 2024 के बाद मौजूदा भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने नए कोच की तलाश जारी कर दी है, जिसके लिए 27 मई तक आवेदन मांगे गए हैं. हेड कोच बनने को लेकर कुमार संगकारा ने अपनी बात रखी है. फिलहाल वे राजस्थान रॉयल्स के लिए काम कर रहे हैं. उनकी टीम को क्वालीफायर 2 में ही बाहर होना पड़ा, जिसके बाद संगकारा ने टीम इंडिया के हेड कोच बनने की बात से चुप्पी तोड़ी है.

kumar sangakkara का बड़ा बयान

  • हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जस्टिन लैंगर और रिकी पोटिंग के बाद अब कुमार संगकारा (kumar sangakkara)से हेड कोच बनने के लिए संपर्क साधा गया है.
  • लेकिन संगकारा ने अपनी बातों से साफ कर दिया कि, फिलहाल न तो बीसीसीआई ने उनसे इस बारे में बात किया और न ही उनके पास इतना समय है कि वे भारतीय हेड कोच बने.
  • वे फिलहाल राजस्थन रॉयल्स के लिए काम कर कर खुश है. संगकारा ने अपना ये बयान  राजस्थान और हैदराबाद के खिलाफ खेले गए क्वलीफायर-2 मुकाबले के बाद दिया है. हालांकि उनकी टीम राजस्थान को मुकाबला गंवाना पड़ा और आईपीएल 2024 से बाहर होना पड़ा.

बीसीसीआई ने किया खुलासा

  • मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा था कि बोर्ड ने जस्टिन लैंगर और रिकी पोटिंग से भारतीय हेड कोच बनने के लिए अप्रोच किया था. जिसमें बताया गया था कि पोटिंग पारिवारिक कारणों से ज़िम्मेदारी नहीं संभालना चाहते हैं.
  • जबकि लैंगर को लगता है कि वे इस पद के बाद अधिक दबाव में रहेंगे. इसके अलवा न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग को लेकर भी खबरे सामने आई थी कि उनसे भी कोच बनने के लिए संपर्क साधा गया है. हालांकि इन सब मामलो पर जय शाह का कुछ और ही कहना है.

जय शाह ने किया खुलासा

  • जय शाह ने हाल ही में खुलासा किया है कि बोर्ड ने किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से हेड कोच बनने के लिए बात नहीं की है. इसके अलावा उन्होंने ये भी माना की हेड कोच के लिए भारतीय दिग्गजों को अधिक तवज्जो दी जाएगी.
  • नए कोच के कार्यकाल की अवधि 1 जुलाई 2024 से लेकर 31 दिसंबर 2024 तक रहने वाली है. ऐसे में नए कोच पर ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और वनडे विश्व कप 2027 जीताने का ज़िम्मा रहने वाला है. कोच बनने के लिए अब तक कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम की चर्चा है.

ये भी पढ़ें: “पहली पारी खत्म हुई तो”, 176 के रनचेज में कैसे लड़खड़ा गई राजस्थान, संजू सैमसन ने बताया कहां हो गई सबसे बड़ी चूक

bcci team india Ricky Ponting kumar sangakara Justin Langer Jay shaha