Kumar Kusharga Biography
Kumar Kusharga Biography

कुमार कुशाग्र का जीवन परिचय (Kumar Kushagra Biography In Hindi):

कुमार कुशाग्र एक युवा भारतीय क्रिकेटर हैं, जो झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वह एक दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. 2022 रणजी ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में कुशाग्र दोहरा शतक लगाकर चर्चा में आए थे. उन्होंने 266 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे कम उम्र (17 साल 141 दिन) में 250 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कुशाग्र ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों को ध्यान अपनी ओर खिंचा. 2024 आईपीएल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने कुशाग्र को 7.2 करोड़ रुपये की मोटी रकम में अपनी टीम में शामिल किया.

कुमार कुशाग्र का जन्म और फैमिली (Kumar Kushagra Birth and Family):

Kumar Kushagra Family
Kumar Kushagra Family

भारतीय क्रिकेटर कुमार कुशाग्र का जन्म 23 अक्टूबर 2004 को झारखंड के बोकारो शहर में एक मध्यमवर्गिय परिवार में हुआ. उनके पिता शशिकांत कुशाग्र, एक रिटायर्ड वाणिज्य सहायक आयुक्त हैं और उनकी मां का नाम पुष्पा देवी है, जो एक गृहणी हैं. कुशाग्र की दो छोटी बहनें कलश और सारा हैं. कुशाग्र को क्रिकेट करियर बनाने में उनके पिता ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने खुद को कुशाग्र को प्रशिक्षित किया और उसे क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया.

कुमार कुशाग्र की बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी:

कुमार कुशाग्र का पूरा नाम कुमार कुशाग्र
कुमार कुशाग्र का डेट ऑफ बर्थ 23 अक्टूबर 2004
कुमार कुशाग्र का जन्म स्थान बोकारो, झारखंड, भारत
कुमार कुशाग्र की उम्र 19 साल
कुमार कुशाग्र का धर्म  हिन्दु 
कुमार कुशाग्र की भूमिका दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज
कुमार कुशाग्र के पिता का नाम शशिकांत कुशाग्र
कुमार कुशाग्र की माता का नाम पुष्पा देवी
कुमार कुशाग्र की बहन का नाम सारा और कलश
कुमार कुशाग्र की वैवाहिक स्थिति अविवाहित
कुमार कुशाग्र की गर्लफ्रेंड का नाम ज्ञात नहीं

कुमार कुशाग्र का लुक (Kumar Kushagra‘s Looks):

रंग सांवला
आखों का रंग नीला
बालों का रंग काला
लंबाई 5 फुट 9 इंच
वजन 59 किलोग्राम

कुमार कुशाग्र की शिक्षा (Kumar Kushagra Education):

कुमार कुशाग्र ने बोकारो, झारखंड में अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी की. फिलहाल, कुशाग्र की शिक्षा के बारे में बहुत कम जानकारी है. जैसे ही हमें जानकारी मिलेगी यहां अपडेट दिया जाएगा.

कुमार कुशाग्र की प्रारंभिक जीवन (Kumar Kushagra Early Life):

Kumar Kushagra
Kumar Kushagra

कुशाग्र को बचपन से ही क्रिकेट खेलना बेहद पसंद था. उनके पिता ने ही सबसे पहले कुशाग्र की क्रिकेट क्षमता को पहचाना और महज पांच साल की उम्र में ही उनके पिता ने खुद से कुशाग्र को प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया था. उनके पिता ने उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट की ट्रेनिंग दी. उसके बाद उन्होंने रांची में एक प्रोफेशनल क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट सीखा. 2019 में कुशाग्र वीनू मांकड़ ट्रॉफी से पहले चर्चा में आए, जहां उन्होंने सात मैचों में सर्वाधिक 535 रन बनाए थे. जिसके बाद उन्हें 2020 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया था.

कुमार कुशाग्र का घरेलू क्रिकेट करियर (Kumar Kushagra Domestic Cricket Career):

17 साल की उम्र में कुमार कुशाग्र ने 2020–2021 विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के लिए अपनी लिस्ट ए शुरुआत की थी. 20 फरवरी 2021 को, कुशाग्र ने मध्य प्रदेश के खिलाफ अपना पहला लिस्ट ए मैच खेला. उस मैच में उन्होंने तीन चौकों की मदद से 26 रन की पारी खेली. 04 नवंबर 2021 को राजस्थान के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने टी20 डेब्यू किया. जिसमें वह सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए.

24 फरवरी 2022 को कुशाग्र ने दिल्ली के खिलाफ पहली बार प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. जिसमें उन्होंने 18 रन बनाए. हालांकि, कुशाग्र ने मार्च 2022 में रणजी ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में अपना पहला दोहरा शतक जड़ा. नागालैंड के खिलाफ उन्होंने 269 गेंदों पर 266 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 37 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके साथ वह कुशाग्र प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 250 या इससे अधिक रन की पारी खेलने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए. इस मामले में हमवतन ईशान किशन और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद के रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी ने कई दिग्गज क्रिकेटर्स को प्रभावित किया.

बाद में, कुमार कुशाग्र ने 2023 की देवधर ट्रॉफी में सातवें नंबर पर बैटिंग करते हुए 58 गेंदों पर 68 रन बनाए. कुशाग्र के लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन ने आईपीएल टीमों को आकर्षित किया. 19 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज को दिल्ली कैपिटल्स ने 2024 आईपीएल नीलामी में 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा. जबकि कुशाग्र का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. नीलामी के दौरान कुशाग्र को अपने टीम में शामिल करने के लिए गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कड़ी लड़ाई देखने को मिली. चेन्नई ने भी कुशाग्र को खरीदने की कोशिश की थी, लेकिन 60 लाख रुपये की बोली लगाने के बाद वह हट गए. 

Kumar Kushagra
Kumar Kushagra

 

अंततः, गुजारत फ्रेंचाइजी ने कुशाग्र को 7.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. इस समय कुशाग्र झारखंड टीम के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वह अब दिल्ली में कप्तान ऋषभ पंत और दक्षिण अफ्रीकी ट्रिस्टन स्टब्स जैसे विकेटकीपरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिनका लक्ष्य इस साल खिताब जीतना है.  कुशाग्र अब दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. 

कुमार कुशाग्र का डेब्यू (Kumar Kushagra Debut): 

  • प्रथम श्रेणी – 24 फरवरी 2022 को दिल्ली के खिलाफ, गुवाहाटी में
  • लिस्ट-ए – 20 फरवरी 2021 को मध्य प्रदेश के खिलाफ, इंदौर में
  • टी20 – 04 नवंबर 2021 को राजस्थान के खिलाफ, बड़ौदा में
  • आईपीएल – अभी नहीं

कुमार कुशाग्र का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Kumar Kushagra’s Career Summary):

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्रइक रेट शतक दोहराशतक अर्धशतक चौका छक्का
प्रथम श्रेणी (FC)  13 22 868 266 39.45 61.04 1 0 4 104 13
लिस्ट -ए (List A) 23 19 700 98 46.66 786 0 0 7 49 27
टी20 (T20) 11 11 140 93 15.55 119 1 0 0 7 7

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यररिंकू सिंहतिलक वर्माशिवम दुबे

कुमार कुशाग्र के रिकॉर्ड (Kumar Kushagra Records List):

  • कुमार कुशाग्र प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 250 या इससे अधिक रन की पारी खेलने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2022 रणजी ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में नागालैंड के खिलाफ 269 गेंदों पर 266 रन की पारी खेली थी, जिसमें 37 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
  • 2022-23 में रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी.

कुमार कुशाग्र की गर्लफ्रेंड (Kumar Kushagra Girlfriend):

झारखंड के युवा क्रिकेटर कुमार कुशाग्र फिलहाल किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं, वह अभी सिंगल हैं. जब भी हमें इस बारे में अधिक जानकारी मिलेगी हम अपडेट करेंगे.

कुमार कुशाग्र की नेटवर्थ (Kumar Kushagra Net Worth):

Kumar Kushagra
Kumar Kushagra

 कुमार कुशाग्र की नेट वर्थ अभी तक सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है. हालांकि, आईपीएल 2024 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने कुमार कुशाग्र को 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा है. जिससे वह करोड़पति तो बन गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले समय में कुशाग्र की नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

कुमार कुशाग्र के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Kumar Kushagra):

  • कुमार कुशाग्र का जन्म 23 अक्टूबर 2004 को झारखंड के बोकारो शहर में एक हिन्दु परिवार में हुआ था.
  • कुशाग्र के पिता ने सबसे पहले उन्हें क्रिकेट की ट्रेनिंग दी और क्रिकेट करियर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
  • कुशाग्र साल 2019 में वीनू मांकड़ ट्रॉफी में सबसे पहले चर्चा में आए थे. उन्होंने उस दौरान 7 मैचों में सबसे ज्यादा 535 रन बनाए थे.
  • कुशाग्र को 2020 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम में नामित किया गया था.
  • 17 साल की उम्र में कुमार कुशाग्र ने 2020-21 विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की थी.
  • मार्च 2022 में, रणजी ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में कुमार कुशाग्र ने प्रथम श्रेणी में अपना पहला दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने नागालैंड के खिलाफ 269 गेंदों पर 266 रन की पारी खेली थी, जिसमें 37 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
  • 19 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज को 2024 आईपीएल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 7.2 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा. जबकि कुशाग्र की बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी.
  • एक इंटरव्यू में कुमार कुशाग्र के पिता ने बताया कि दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने एक ट्रॉयल में कुमार कुशाग्र से काफी प्रभावित हुए थे. जिसके बाद गांगुली ने वादा किया था कि चाहे जितने पैसे खर्च करने पड़े, कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स में शामिल जरूर करेंगे.

कुमार कुशाग्र की पिछली 10 पारियां (Kumar Kushagra’s last 10 Innings):

मैच रन विकेट प्रारूप तारीख
झारखंड बनाम छत्तीसगढ़ 35 3c/0s लिस्ट ए 05 दिसंबर 2023
झारखंड बनाम सर्विसेस 7 1c/0s लिस्ट ए 03 दिसंबर 2023
झारखंड बनाम मणिपुर 20 0c/0s लिस्ट ए 01 दिसंबर 2023
झारखंड बनाम विदर्भ 10 0c/0s लिस्ट ए 29 नवंबर 2023
झारखंड बनाम मेघालय 2* 0c/0s लिस्ट ए 27 नवंबर 2023
झारखंड बनाम हैदराबाद 23 0c/0s लिस्ट ए 25 नवंबर 2023
झारखंड बनाम महाराष्ट्र 67* 0c/0s लिस्ट ए 23 नवंबर 2023
झारखंड बनाम विदर्भ 27 0c/0s टी20 27 अक्टूबर 2023
झारखंड बनाम बंगाल 33 1c/0s टी20 25 अक्टूबर 2023
झारखंड बनाम महाराष्ट्र 30* 1c/0s टी20 23 अक्टूबर 2023

हमें आशा है कि आपको कुमार कुशाग्र का जीवन परिचय (Kumar Kushagra Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

FAQs:

Q. कौन हैं कुमार कुशाग्र?

A. कुमार कुशाग्र एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्हें 2024 आईपीएल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 7.2 करोड़ में खरीदा था.

Q. कुमार कुशाग्र का जन्म कब और कहां था?

A. कुमार कुशाग्र का जन्म 23 अक्टूबर 2004 को झारखंड के बोकारो शहर में हुआ था. 

Q. कुमार कुशाग्र की उम्र कितनी है?

A. 19 साल (2023)

Q. कुमार कुशाग्र के माता-पिता कौन हैं?

A. कुमार कुशाग्र के पिता शशिकांत कुशाग्र, वाणिज्य सहायक आयुक्त के पद से रिटायर हैं. उनकी मां का नाम पुष्पा देवी है, जो एक गृहणी हैं.

Q. कुमार कुशाग्र को 2024 आईपीएल ऑक्शन में किस टीम ने खरीदा?

A. कुमार कुशाग्र को 2024 आईपीएल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा है. 

Q. कुमार कुशाग्र की गर्लफ्रेंड कौन हैं?

A. कुमार कुशाग्र की गर्लफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

ये भी पढ़ें- समीर रिज़वी का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

ये भी पढ़ें- रॉबिन मिंज की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य